Hindi

IND vs PAK के वो 5 मैच, जब प्लेयर्स के साथ फैंस के भी सूख गए गले

Hindi

वनडे विश्वकप भारत-पाकिस्तान

वनडे विश्वकप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में है। इस मैच का इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस महीनों से कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

विश्वकप में भारत बनाम पाक

क्रिकेट विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 7 बार हो चुकी है और सातों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है। इस बार पाकिस्तान की टीम जीत के दावे कर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत-पाक के रोमांचक मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे मुकाबले रहे हैं, जिसमें प्लेयर्स ही नहीं दर्शकों के भी हलक सूख गए। अगली स्लाइड्स में ऐसे ही मुकाबलों की जानकारी है।

Image credits: Getty
Hindi

2005 में कराची वनडे मैच

भारत तब 25 साल बाद पाकिस्तान पहुंचा। टीम इंडिया ने पहले 349 रन बनाए। पाकिस्तान ने गजब की बैटिंग की, अंतिम गेंद 6 रन की जरूरत रही और जहीर खान ने कैच लेकर भारत को 5 रन से जिताया।

Image credits: x
Hindi

1998 का ढाका वनडे

इंडिपेंडेंस कप ढाका में सईद अनवर के 140 रनों के दम पर पाक ने 314 रन बनाए। सचिन रॉबिन ने गजब की साझेदारी की। लेकिन विजयी चौका कनितकर ने लगाया और वे बहुत फेमस हुए।

Image credits: Getty
Hindi

2007 डरबन का मैच

यह वनडे वर्ल्डकप नहीं बल्कि 2007 का टी20 वर्ल्डकप था। भारत और पाकिस्तान का मैच 141 रनों पर टाई हो गया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का जादू चला और भारत को जीत मिली।

Image credits: Getty
Hindi

2005 विशाखापट्टनम

पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। धोनी ने 148 रनों की तूफानी पारी खेली। यह मैच पाकिस्तान हारा और धोनी का वर्ल्ड में बड़ा नाम हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

1986 का शारजाह वनडे

यह मैच आज तक कोई नहीं भूल पाया था। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह इतिहास के पन्नों में दर्ज बड़ी जीत थी।

Image Credits: Getty