Hindi

Cuteness का फुल पैक है रोहित शर्मा की बेटी, देखें 10 सबसे प्यारी फोटो

Hindi

कौन है रोहित शर्मा की बेटी

रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा शर्मा है।  प्यार से रोहित और रितिका उन्हें सैमी कहकर बुलाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

4 साल की है समायरा

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की बेटी का जन्म उनकी शादी के 3 साल बाद 30 दिसंबर 2018 को हुआ था और अब वह दिसंबर में 5 साल की हो जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

देखें समायरा की क्यूट तस्वीर

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए बच्चों की गाड़ी में बैठे हुए समायरा कितनी प्यारी लग रही है। यह तस्वीर उनके बचपन की है।

Image credits: Instagram
Hindi

आज तो जेट्स की मैं चलाऊंगी

इस प्यारी सी तस्वीर में समायरा शर्मा लाइफ जैकेट पहने बोटिंग के लिए जाती हुई नजर आ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पापा के साथ बार्बी लैंड किया एंजॉय

कुछ समय पहले रितिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह और रोहित शर्मा अपनी बेटी के साथ एल्सा लैंड में एंजॉय करते नजर आ रहे थे।

Credits: Instagram
Hindi

आओ पापा मैं आपको सुला दूं

इस फोटो में थके-हारे रोहित शर्मा अपनी बेटी की गोद में सिर रखकर आराम फरमाते नजर आ रहे है और बेटी समायरा भी उन्हें प्यार से सहला रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

मां के साथ पोज देती समायरा शर्मा

रितिका अक्सर अपनी बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं। इस प्यारी सी फोटो में दोनों मां बेटी स्माइल करती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोहित शर्मा की फैमिली फोटो

क्रिकेट के चलते रोहित शर्मा को अपने परिवार के साथ थोड़ा कम समय ही मिल पाता है, लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता है वह अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुझे पापा के साथ खेलने दो

इस प्यारे से वीडियो में रोहित शर्मा अपनी बेटी को स्लाइड करवाते नजर आ रहे हैं और दोनों पापा बेटी बहुत प्यारे लग रहे हैं।

Credits: Instagram

ODI वर्ल्डकप 2023 में रोहित के 3 रिकॉर्ड-कोहली ने जीता दिल-TOP MOMENTS

वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने जड़े शानदार दोहरे शतक

रोहित ने सचिन-गेल को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले धरती के इकलौते बैटर बने

HBD Hardik Pandya: 10 फोटो देती है पांड्या की लग्जरी लाइफ की गवाही