अभी तक वनडे विश्वकप 2023 के आंकड़े देखें तो 9 मैचों में 11 शतक बन चुके हैं। इनमें से 4 शतक तो दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से आए हैं। यह टीम गजब खेल रही है।
भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। कप्तान रोहित रोहित शर्मा के नाम शतक है। वहीं केए राहुल ने 97 और विराट कोहली ने 85 रन बनाए। यह शतक होते तो भारत के 3 शतक हो जाते।
5 बार वनडे विश्वकप की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे विश्वकप 2023 के शुरूआती दोनों मैच हार चुकी है। वहीं, चोकर्स कही जाने अफ्रीकी टीम दमदार खेल रही है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर बड़े मंच पर बड़े मुकाबले हारने की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में चोकर्स कहा जाता है। लेकिन इस वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम के इरादे नेक नहीं।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार के क्रिकेट वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक बनने वाले हैं। क्योंकि हर मुकाबले में कम से 1 या 2 शतक सामने आ रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंन ने पहले ही मैच में दो शतक जमाए। डेवॉन कानवे और रचिन रवींद ने शतकों के साथ शुरूआत की। इसके बाद तो न्यूजीलैंड की टीम गजब का खेल दिखा रही है।
पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने हाइ स्कोरिंग मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीता दिया। इस विश्वकप में अब्दुल्ला ने भी शतक जमा दिया है।
श्रीलंकाई टीम भले ही मैच हार गई लेकिन टीम के दो प्लेयर्स कुशल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़कर टीम का कांफिडेंस बढ़ाने का का काम किया है।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान शतक लगाकर इंग्लैंड का खाता खोल चुके हैं। मलान के अलावा इंग्लिश टीम की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो भी शतक के करीब पहुंचे थे।
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने 345 रनों का सफल पीछा किया। यह क्रिकेट वर्ल्डकप का भी रिकॉर्ड है। अभी तक विश्वकप में सिर्फ 6 बार ही 300 से ज्यादा रनों को चेस किया जा सका है।
भारत की मेजबानी में वनडे विश्वकप 2023 की शुरूआत हो चुकी है। 5 अक्टूबर से भारत के 10 शहरों में 48 लीग मैच खेल जानें हैं। क्रिकेट विश्वकप 2023 की शुरूआती आंकड़े खतरनाक हैं।