Hindi

ODI WC 2023 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, 11 आंकड़े बता रहे बनेंगे 100 शतक

Hindi

ODI WC 2023 में 11 शतक

अभी तक वनडे विश्वकप 2023 के आंकड़े देखें तो 9 मैचों में 11 शतक बन चुके हैं। इनमें से 4 शतक तो दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से आए हैं। यह टीम गजब खेल रही है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत के होते 3 शतक

भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। कप्तान रोहित रोहित शर्मा के नाम शतक है। वहीं केए राहुल ने 97 और विराट कोहली ने 85 रन बनाए। यह शतक होते तो भारत के 3 शतक हो जाते।

Image credits: x
Hindi

ऑस्ट्रेलिया की कमजोर शुरूआत

5 बार वनडे विश्वकप की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे विश्वकप 2023 के शुरूआती दोनों मैच हार चुकी है। वहीं, चोकर्स कही जाने अफ्रीकी टीम दमदार खेल रही है।

Image credits: x
Hindi

चोकर्स के शतकों की झड़ी

दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर बड़े मंच पर बड़े मुकाबले हारने की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में चोकर्स कहा जाता है। लेकिन इस वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम के इरादे नेक नहीं।

Image credits: x
Hindi

सबसे ज्यादा शतक बनेंगे

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार के क्रिकेट वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक बनने वाले हैं। क्योंकि हर मुकाबले में कम से 1 या 2 शतक सामने आ रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

न्यूजीलैंड के 2 शतक

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंन ने पहले ही मैच में दो शतक जमाए। डेवॉन कानवे और रचिन रवींद ने शतकों के साथ शुरूआत की। इसके बाद तो न्यूजीलैंड की टीम गजब का खेल दिखा रही है।

Image credits: x
Hindi

पाकिस्तान का भी 2 शतक

पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने हाइ स्कोरिंग मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीता दिया। इस विश्वकप में अब्दुल्ला ने भी शतक जमा दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीलंका के भी 2 शतक

श्रीलंकाई टीम भले ही मैच हार गई लेकिन टीम के दो प्लेयर्स कुशल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़कर टीम का कांफिडेंस बढ़ाने का का काम किया है।

Image credits: twitter
Hindi

इंग्लैंड की तरफ से 1 शतक

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान शतक लगाकर इंग्लैंड का खाता खोल चुके हैं। मलान के अलावा इंग्लिश टीम की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो भी शतक के करीब पहुंचे थे।

Image credits: our own
Hindi

300 से अधिका का रन चेस

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने 345 रनों का सफल पीछा किया। यह क्रिकेट वर्ल्डकप का भी रिकॉर्ड है। अभी तक विश्वकप में सिर्फ 6 बार ही 300 से ज्यादा रनों को चेस किया जा सका है।

Image credits: Getty
Hindi

वनडे विश्वकप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे विश्वकप 2023 की शुरूआत हो चुकी है। 5 अक्टूबर से भारत के 10 शहरों में 48 लीग मैच खेल जानें हैं। क्रिकेट विश्वकप 2023 की शुरूआती आंकड़े खतरनाक हैं।

Image credits: x

पाकिस्तान की कंगाली के बाद भी करोड़ों के मालिक है ये 8 क्रिकेटर

IND vs AFG मैच में रोहित और कोहली ने तोड़े ये 13 रिकॉर्ड

Cuteness का फुल पैक है रोहित शर्मा की बेटी, देखें 10 सबसे प्यारी फोटो

ODI वर्ल्डकप 2023 में रोहित के 3 रिकॉर्ड-कोहली ने जीता दिल-TOP MOMENTS