भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्डकप 2023 का सबसे बड़ा स्कोर 410 रन खड़ा किया। अब तक कोई भी टीम इतने रन नहीं बना पाई थी। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने परफेक्ट बैटिंग का प्रदर्शन किया है। नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने वर्ल्डकप 2023 का पहला शतक जड़ दिया है।
भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों में से नंबर 1 से लेकर 3 तक यानि रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक बनाए हैं। तीनों बल्लेबाजों ने अच्छे रन औसत से स्कोर किया है।
भारत की तरफ से नीदरलैंड के खिलाफ रनों की बारिश की गई है। भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 37 चौके और 16 छक्के जड़कर नीदरलैंड के खिलाफ 410 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्डकप में दूसरी बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले बरमूडा के खिलाफ 1999 में भारत ने 413 रन बनाए थे। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ 410 रन बनाए हैं।
15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। इससे पहले भारत के टॉप बल्लेबाजों ने बड़ी चुनौती न्यूजीलैंड के सामने पेश कर दी है।