Cricket

ODI CWC 2023: सचिन के ऑल टाइम बेस्ट रिकॉर्ड से 80 रन दूर विराट कोहली

Image credits: x

ODI CWC 2023 में विराट कोहली

वनडे विश्वकप 2023 के 9 मैचों में विराट कोहली ने 594 रन बना दिए हैं। कोहली इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे हैं और हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Image credits: x

2 शतक-5 अर्धशतक विराट के नाम

वनडे विश्वकप 2023 में विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ 50वें शतक से चूक गए हैं। विराट ने 51 रन बनाए। वर्ल्डकप में उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।

Image credits: X

विराट ने जड़ा चौकों का अर्धशतक

विराट कोहली ने वनडे वर्ल्डकप में अभी तक 9 मैचों में 50 चौके मारे हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी 55 चौके जड़ चुके हैं। विराट कोहली बेहद जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं।

Image credits: X

विराट का 49वां शतक

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का कद सचिन तेंदुलकर के बराबर हो गया है। विराट ने वनडे इंटरनेशनल में 49 शतकों की बराबरी कर ली है। अब उनके सामने 50वें का टारगेट है।

Image credits: Getty

सचिन ने बनाए 673 रन

सचिन तेंदुलकर ने 2003 के वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे। तब सचिन ने 1 शतक के साथ ही 6 अर्धशतक लगाए थे। सचिन ने टूर्नामेंट में 11 मैच खेले थे।

Image credits: Getty

सचिन से 80 रन दूर विराट

वनडे विश्वकप के 1 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली सिर्फ 80 रन पीछे हैं। भारतीय टीम को अभी करीब दो मैच खेलने बाकी हैं।

Image credits: Getty

विराट कोहली तोड़ेंगे रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अभी तक 8 मैच में 543 रन बना लिए हैं। आखिरी लीग मैच और सेमीफाइनल खेलना पक्का है, ऐसे में सचिन का यह रिकॉर्ड विराट कोहली ब्रेक कर सकते हैं।

Image credits: Getty