इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने विदेशी टीमों से क्रिकेट खेला। मौजूदा विश्वकप में भी भारत के 6 खिलाड़ी तीन विदेशी टीमों से खेल रहे हैं।
नीदरलैंड की क्रिकेट टीम में ओपनर की भूमिका निभार रहे विक्रमजीत सिंह भारतीय मूल के हैं लेकिन वे नीदरलैंड की टीम के हीरो बने हैं। विक्रमजीत ने कई मैचों में अच्छी शुरूआत दी है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज की शानदार भूमिका निभाने वाले केशव महाराज भारतीय मूल के हैं। वे दक्षिण अफ्रीकी टीम में इस वक्त गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए हैं।
नीदरलैंड की टीम में शामिल दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी का नाम आर्यन दत्त है। आर्यन अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वे बैटिंग भी कर लेते हैं।
न्यूजीलैंड की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंची है तो इसमें रचिन रविंद्र की सबसे बड़ी भूमिका है। रचिन ने अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं और वर्ल्डकप के टॉप स्कोरर हैं।
नीदरलैंड की टीम से खेलने वाले तीसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी तेजा बेहतरीन फार्म में हैं। विश्वकप में नीदरलैंड की टीम ने बड़े उलटफेर किए हैं, जिसमें इस खिलाड़ी की भूमिका रही है।
न्यूजीलैंड के वर्ल्डकप स्क्वाड में ईश सोढ़ी भी शामिल हैं। भारतीय मूल के सोढ़ी को अभी किसी मैच में मौका नहीं मिला है लेकिन वे टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।