वनडे विश्वकप 2023 में चौकों और छक्कों की बारिश हो रही है। छक्के तो फिर भी फिल्डर्स की पहुंच से बाहर होते हैं लेकिन जमीन पर चौके मारने वाले खिलाड़ी भी कमाल के होते हैं।
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के नाम सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड है। अभी तक 8 मैचों में डी कॉक ने 57 चौके जड़े हैं। डीकॉक ने 18 छक्के भी मारे हैं।
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे रचिन रविंद्र ने अभी तक 9 मैचों में कुल 52 चौके जड़े हैं। विश्वकप में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ज्यादा रन बनाने वाले हैं।
न्यूजीलैंड के ही दूसरे बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने अभी तक 51 चौके जड़े हैं। कॉनवे छक्के से ज्यादा शानदार चौके जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में भले ही चौथे नंबर पर हैं लेकिन उनकी बाउंड्रीज ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई है। रोहित ने 8 मैचों में अभी तक 50 चौके मारे हैं।
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी इस लिस्ट में नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। इनके नाम भी 50 चौके लग चुके हैं। विराट कोहली वनडे विश्वकप 2023 में टॉप फार्म में चल रहे हैं।