वनडे विश्वकप की शुरूआत से ही मैचों में ताबड़तोड़ रन बने हैं। टीमों ने कई बार 300 प्लस रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी टीमें तो 400 रनों तक पहुंच गईं।
ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जमाया। इस दौरान 10 छक्के जड़े। अब वे छक्के मारने वालों में 22 छक्कों के साथ नंबर 1 हैं।
वनडे विश्वकप 2023 में रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारियां खेली हैं। जब मैदान पर उतरते ही छक्के जड़ना शुरू कर देते हैं। रोहित ने 8 मैचों में कुल 22 छक्के जड़ दिए हैं।
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 20 छक्के जड़े हैं। वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में भी चौथे नंबर पर हैं।
वनडे विश्वकप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से खौफ पैदा करने वाले क्विंटन डी कॉक ने अभी तक 8 मैचों में 18 छक्के जड़े हैं। डी कॉक ने 550 रन बनाए हैं और टॉप स्कोरर में दूसरे नंबर पर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 रनों का पीछा करते पाकिस्तान के फखर जमां ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और अब तक वे 3 मैचों में 18 छक्के जड़ चुके हैं। जमां का यह रिकॉर्ड पाकिस्तान में सबसे अच्छा है।