Hindi

क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 350+ रन बनाने वाली टीम?

Hindi

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 388 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली। वार्नर ने अर्धशतक जड़ा है।

Image credits: X
Hindi

350+ रन बनाने वाली टीम

वनडे विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा 3 बार साढ़े तीन सौ से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली है। दोनों की टीमें यह काम कर चुकी हैं।

Image credits: x
Hindi

सबसे ज्यादा बार यह काम

वनडे विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 350+ रन बनाने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है। कंगारू टीम ने अभी तक 8 बार साढ़े तीन सौ से ज्यादा रन कूटे हैं।

Image credits: x
Hindi

दक्षिण अफ्रीक का रिकॉर्ड

किसी विश्वकप टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाद 350+ रन बनाने वाली टीमों में दक्षिण अफ्रीका नंबर वन पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने भी अब बराबरी कर ली है।

Image credits: x
Hindi

सबसे बड़ी जीत किसकी

वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है। टीम ने इसी टूर्नामेंट में पहले 399 रन बनाए और नीदरलैंड को 309 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था।

Image credits: x
Hindi

न्यूजीलैंड के सामने टारगेट

ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही ऑलआउट हो गई है लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड 388 रनों का अच्छा खासा टार्गेट दे दिया है। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को देखते हुए मैच रोमांचक होने के चांस हैं।

Image credits: x
Hindi

टीम इंडिया की बैटिंग

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम के खिलाड़ी भी जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। लेकिन अभी तक टीम को 300 से ज्यादा का टार्गेट नहीं मिला है क्योंकि भारत की बॉलिंग भी शानदार रही है।

Image credits: x

ODI विश्वकप 2023 में रन चेस का किंग भारत,पहले मिली बैटिंग तो क्या होगा

अपनी ही कजिन के साथ शादी कर चुके है ये 6 क्रिकेटर्स

ODI CWC 2023 में पंड्या खेलेंगे या नहीं? क्या कह रही सूर्या की किस्मत

शुभमन की बड़ी बहन लगती है उनकी मां कीरत गिल, देखें PICS