हार्दिक पंड्या की इंजरी को लेकर सबसे बड़ा अपडेट यह है कि वे बेंगलुरू पहुंचकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू नहीं की है।
हार्दिक पंड्या की चोट को लेकर बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। यही वजह है कि वे 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे।
माना जा रहा है कि 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या खेल सकते हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर क्या रणनीति अपनाता है, यह देखना होगा।
सूर्यकुमार यावद को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूर्या दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या की परीक्षा है।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना किस्मत की बात है। यदि हार्दिक को चोट नहीं लगती तो शायद ही भारतीय टीम में सूर्या को मौका मिल पाता।
सूर्यकुमार यादव को अभी लीग के 4 मैचों में मौका मिल सकता है। ऐसे में उनका प्रदर्शन ही टीम में जगह पक्की करेगा क्योंकि इसके बाद भारत सेमीफाइनल और फिर फाइनल भी खेल सकता है।
हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में भारत को स्पेशलिस्ट बॉलर और बैट्समैन का चयन करना पड़ा है। यह भी माना जा रहा है कि शमी को अब शार्दूल ठाकुर पर वरीयता मिलती रहेगी।