भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बॉलर मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस दी और प्लेयर ऑफ द मैच बनें।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महा मुकाबले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया। उन्होंने 10 ओवर में केवल 54 रन दिए और सबसे ज्यादा विकेट लिए।
वर्ल्ड कप के इतिहास में शमी दो बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने हैं। इस मामले में उन्होंने कपिल देव, आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक-एक बार पांच विकेट लिए हैं।
अबतक के वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 44 विकेट लेने का रिकॉर्ड जहीर खान और जवगल श्रीनाथ के नाम है। वहीं, मोहम्मद शमी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 36 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।
छह बार चार विकेट लेने का कारनामा करने की लिस्ट में मिचेल स्टार्क पहले नंबर पर है। इमरान ताहिर ने पांच बार चार विकेट लिए है। शमी भी पांच बार चार या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 274 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें डेरिल मिशेल ने 130 रन की शतकीय की पारी खेली। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने 75 रन बनाएं।
दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। विराट कोहली ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।