Hindi

20 साल बाद NZ से जीता भारत,दमदार विराट-शमी ने गिराई बिजली-TOP MOMNENTS

Hindi

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत में विराट कोहली और मोहम्मद शमी का बड़ा योगदान है। विराट कोहली ने शानदार 95 रन बनाए हैं।

Image credits: x
Hindi

वनडे वर्ल्डकप की 5वीं जीत

भारत ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। अब तक भारत ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों को शानदार तरीके से हराया है।

Image credits: x
Hindi

शमी के नाम 5 विकेट

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी गजब की रही। शमी ने 10 ओवर में सिर्फ 54 रन दिए और 5 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजने का काम किया। यह वर्ल्डकप में किसी भी भारतीय बॉलर का बेस्ट प्रदर्शन है।

Image credits: x
Hindi

चेस करते हुए 5वीं जीत

भारत ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में रनों का पीछा करते हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। हर बार की जीत में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए।

Image credits: x
Hindi

20 साल बाद जीता भारत

वनडे वर्ल्डकप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल के बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने 2003 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब जाकर 2023 में भारत को जीत मिली है।

Image credits: x
Hindi

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच

वनडे वर्ल्डकप 2023 में धर्मशाला के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद बैटिंग की और 273 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

Image credits: x
Hindi

सचिन से 1 शतक दूर विराट

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक बनाए हैं, वहीं विराट कोहली 48 शतक जमा चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों पर कैच आउट नहीं होते तो सचिन की बराबरी कोहली कर लेते।

Image credits: x
Hindi

केएल राहुल की इनिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग करते समय विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने फिर से कमाल किया। राहुल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

Image credits: x
Hindi

विराट कोहली के 95 रन

भारत की तरफ से रन चेस करते समय चेस मास्टर 95 रनों की गजब की इनिंग खेली। वे छ्क्का मारकर शतक पूरा करने ही वाले रहे कि बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए।

Image credits: x
Hindi

रोहित ने दिलाई शानदार शुरूआत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में लगातार 5वीं जीत के हीरो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ही रहे जिन्होंने शानदार तरीके से पारी की शुरूआत की। रोहित ने 40 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली।

Image credits: x

IND vs NZ: मो. शमी आए और छा गए-पहली गेंद से लास्ट गेंद तक चटकाया विकेट

न्यूजीलैंड के इन 8 क्रिकेटरों की वाइफ के आगे फेल है हॉलीवुड एक्ट्रेस

हार्दिक की इंजरी पर सबसे बड़ा अपडेट, BCCI ने बताया टीम से कब जुड़ेंगे

AUS vs PAK: 19 छक्के और 29 चौकों के बीच शाहीन ने कैसे चटकाए यह 5 विकेट