Hindi

IND vs NZ: मो. शमी आए और छा गए-पहली गेंद से लास्ट गेंद तक चटकाया विकेट

Hindi

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच

वनडे वर्ल्डकप 2023 में धर्मशाला के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद बैटिंग की और 273 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है।

Image credits: x
Hindi

बॉलर्स पर बरसे मिचेल

न्यूजीलैंड के बैटर डेरेल मिचेल ने बेहतरीन तरीके से भारत के खिलाफ शतकीय प्रहार किया है। मिचेल ने 127 गेंद पर 5 छक्के और 9 चौकों के दम पर 130 रनों की पारी खेली है।

Image credits: x
Hindi

छा गए मोहम्मद शमी

अब तक वनडे वर्ल्डकप 2023 में मोहम्मद शमी को 1 बार भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन जब मौका तो इस आदमी ने पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक विकेट चटकाने का काम किया।

Image credits: x
Hindi

शमी के नाम 5 विकेट

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी गजब की रही। शमी ने 10 ओवर में सिर्फ 54 रन दिए और 5 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजने का काम किया। यह वर्ल्डकप में किसी भी भारतीय बॉलर का बेस्ट प्रदर्शन है।

Image credits: x
Hindi

न्यूजीलैंड का टार्गेट 274 रन

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कुलदीप जरूर महंगे साबित हुए लेकिन 2 ऐसे बल्लेबाजों का विकेट लिया जो भारत के लिए खतरा बन सकते थे। कुलदीप ने 10 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट लिया है।

Image credits: x
Hindi

न्यूजीलैंड का टार्गेट 274 रन

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्डकप का मैच कई मायनों में बेहतरीन रहा है क्योंकि दोनों ही टीमों ने बराबर की टक्कर दी है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 274 का टार्गेट दिया है।

Image credits: x
Hindi

मोहम्मद शमी का कमाल

वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला ही मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। शमी ने पहला और लास्ट विकेट भी लिया है।

Image credits: x

न्यूजीलैंड के इन 8 क्रिकेटरों की वाइफ के आगे फेल है हॉलीवुड एक्ट्रेस

हार्दिक की इंजरी पर सबसे बड़ा अपडेट, BCCI ने बताया टीम से कब जुड़ेंगे

AUS vs PAK: 19 छक्के और 29 चौकों के बीच शाहीन ने कैसे चटकाए यह 5 विकेट

ODI WC 2023 में क्या है विराट का अगला टारगेट,ब्रेक होंगे यह रिकॉर्ड्स