Hindi

ODI WC 2023 में क्या है विराट का अगला टारगेट,ब्रेक होंगे यह रिकॉर्ड्स

Hindi

विराट कोहली का शतक

वनडे वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। इस पारी में कोहली ने 6 चौके और 4 झन्नाटेदार छक्के जड़े और छक्के के साथ शतक पूरा किया।

Image credits: X
Hindi

सबसे तेज 26 हजार रन

विराट कोहली ने विश्वकप क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाए। विराट ने 567 पारियों में यह रन बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर को 26,000 रन बनाने के लिए 600 पारियां खेलनी पड़ीं।

Image credits: X
Hindi

चेस करते हुए पहला शतक

वनडे वर्ल्डकप में रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली के बल्ले से पहला शतक निकला। बांग्लादेश के खिलाफ विराट का शतक बनाने के लिए भारतीय टीम ने कई बार 1 रन नहीं लिया।

Image credits: X
Hindi

सचिन से 1 कदम दूर

वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली का यह 48वां शतक रहा। अब वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से मात्र 1 शतक दूर हैं। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि विश्वकप में ही विराट रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे।

Image credits: X
Hindi

विश्वकप में 50वां शतक

विराट कोहली के टारगेट पर वनडे इंटरनेशनल के 50 शतक हैं और वे इसी विश्वकप में यह कारनामा करना चाहेंगे। ऐसा करते ही वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से आगे निकल जाएंगे।

Image credits: X
Hindi

1 वेन्यू पर 500 रन

विराट कोहली अब दुनिया के पहले बैटर हैं जिन्होंने 5 मैदानों पर 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। पुणे के अलावा विराट ने ढाका, कोलंबो, विशाखापट्टनम, पोर्ट ऑफ स्पेन में 500 रन बनाए हैं।

Image credits: X
Hindi

किसी स्टेडियम में ज्यादा रन

विराट कोहली ने पुणे और विशाखापट्टनम में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा करने के मामले में अब वे सचिन तेंदुलकर से 1 कदम ही दूर हैं। सचिन ने 3 मैदानों पर 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Image credits: X
Hindi

वर्ल्डकप में विराट शतक

वनडे वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली ने तीसरा शतक जड़ दिया है। अब वे रोहित, सचिन और सौरव गांगुली के बाद चौथे नंबर पर हैं। वे लगातार बेहतर खेल दिखा रहे हैं।

Image credits: X
Hindi

विराट को ओवरऑल शतक

विराट कोहली ने क्रिकेट करियर का 78वां शतक जड़ दिया है। वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड के और भी नजदीक आ गए हैं। विराट ही सचिन का यह रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं।

Image Credits: Instagram