Hindi

IND vs BAN: विराट रिकॉर्ड-गिल-रोहित की धांसू पारी- मैच के TOP Moments

Hindi

विराट कोहली का विश्व रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्डकप 2023 के मैच में भारत ने बांग्लादेश हो हराया। मैच में विराट कोहली सबसे कम मैच खेलकर वनडे 26,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह विश्व रिकॉर्ड है।

Image credits: x
Hindi

चेस करते हुए पहला शतक

वनडे विश्वकप 2023 में विराट कोहली ने रन चेस करते हुए पहला शतक जड़ा है। यह शतक बनाने के लिए विराट ने कई बार सिंगल रन नहीं लिए और अंत में छक्का मारकर शतक पूरा किया।

Image credits: x
Hindi

भारत ने दर्ज की विश्वकप की चौथी जीत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत ने लगातार चौथा मैच जीता है। बांग्लादेश के खिलाफ 257 रनों के टारगेट को भारत ने 42वें ओवर में पूरा किया। भारत ने चारों मैच रन चेस करते हुए जीते हैं।

Image credits: x
Hindi

शुभमन की पहली हाफ सेंचुरी

वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहली बार खेल रहे शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है। गिल ने 55 गेंद पर 2 छक्के और 5 चौकों के दम पर 53 रनों की पारी खेली।

Image credits: x
Hindi

रविंद्र जडेजा ने दिलाया ब्रेक थ्रू

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में जब बांग्लादेश के बैटर जम गए तब रविंद्र जडेजा ने पारियों को ब्रेक करने का काम किया। जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 अहम विकेट चटकाए हैं।

Image credits: x
Hindi

बांग्लादेश ने बनाए 256 रन

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने 256 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। यह अलग बात रही वे मैच हार चुके हैं।

Image credits: x
Hindi

हार्दिक पंड्या हुए चोटिल

वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहली बार शार्दूल ठाकुर ने अपने कोटे के सभी ओवर पूरे किए क्योंकि हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। हार्दिक 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर घायल होकर लौटे।

Image credits: x
Hindi

रोहित ने बांग्ला पारी पर फेरा पानी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग से ही बांग्लादेशी गेंदबाजों को निशाने पर लिया और सिर्फ 40 गेंद पर 48 रन ठोंककर बांग्लादेश की पारी पर पानी फेरने का काम किया।

Image credits: x
Hindi

भारत बन गया चेस मास्टर

वनडे वर्ल्डकप में भारत ही एकमात्र टीम है जिसने चारों मैच रन चेस करते हुए जीते हैं। इस तरह से भारत अब तक खेले गए मैचों में चेस मास्टर बन गया है।

Image credits: x

PAK से भी बड़ा दुश्मन है बांग्लादेश, यह आंकड़े चीख-चीखकर दे रहे गवाही

अनुष्का-रितिका से भी आगे है ये 8 बांग्लादेशी क्रिकेटर की बीवी

कभी घर-घर जाकर डिलेवरी करने वाले क्रिकेटर ने SA की बजा दी बैंड

दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेलते हैं ये 6 भारतीय खिलाड़ी