Cricket

हार्दिक की इंजरी पर सबसे बड़ा अपडेट, BCCI ने बताया टीम से कब जुड़ेंगे

Image credits: Getty

कब लगी हार्दिक को चोट

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और बांग्लादेश के मैच में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पारी का 9वां ओवर लेकर पहुंचे हार्दिक थ्रो मारते चोट खा बैठे।

Image credits: Getty

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेले

चोट के बाद हार्दिक पंड्या को ड्रेसिंग रुम ले जाया गया और वे दोबारा मैदान पर नहीं उतर पाए। उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव ने पूरे मैच के दौरान फिल्डिंग की। पंड्या ने आराम किया।

Image credits: Getty

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे

बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि हार्दिक पंड्या 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इस दौरान उनके चोट पर काम किया जाएगा। हार्दिक की चोट भारत के लिए झटका है।

Image credits: Getty

कहां जाएंगो हार्दिक पंड्या

जब पूरी टीम न्यूजीलैंड से खेलने के लिए धर्मशाला जाएगी तो हार्दिक पंड्या बेंगलुरू के एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। एनसीए में हार्दिक के चोट की दोबारा स्कैनिंग की जाएगी। 

Image credits: Instagram

एनसीए करेगी चोट की जांच

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हार्दिक पंड्या की चोट की जांच की जाएगी। अगर, वे इंजेक्शन या ट्रीटमेंट से ठीक हो जाते हैं, तभी उन्हें टीम के साथ खेलने का मौका मिल पाएगा।

Image credits: Instagram

बीसीसीआई का अपडेट

बीसीसीआई ने कहा कि हार्दिक पंड्या की रिपोर्ट बताती है कि उनको सर्जरी नहीं करानी पड़ेगी। यदि बिना सर्जरी के हार्दिक की चोट ठीक हो गई तो वे जल्द टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।

Image credits: Instagram

लखनऊ जाएंगे हार्दिक

बीसीसीआई ने ताजा जानकारी यह दी है कि अगर एनसीए क्लियर करता है तो हार्दिक पंड्या 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले मैच में खेलेंगे। वे बेंगलुरू से सीधे लखनऊ पहुंचेंगे।

Image credits: Instagram

एनसीए रिपोर्ट का इंतजार

हार्दिक पंड्या वनडे विश्वकप के बाकी मैच खेल पाएंगे या नहीं। यह सब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की डिटेल रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। फिलहाल हार्दिक बेंगलुरू में एनसीए जा रहे हैं।

Image credits: Instagram

सूर्यकुमार यादव को मौका

माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या की गैर-मौजूदगी में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। वैसे हार्दिक 10 ओवर बॉलिंग करते हैं। ऐसे में यह फैसला कठिन होगा।

Image credits: PTI