वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और बांग्लादेश के मैच में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पारी का 9वां ओवर लेकर पहुंचे हार्दिक थ्रो मारते चोट खा बैठे।
चोट के बाद हार्दिक पंड्या को ड्रेसिंग रुम ले जाया गया और वे दोबारा मैदान पर नहीं उतर पाए। उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव ने पूरे मैच के दौरान फिल्डिंग की। पंड्या ने आराम किया।
बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि हार्दिक पंड्या 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इस दौरान उनके चोट पर काम किया जाएगा। हार्दिक की चोट भारत के लिए झटका है।
जब पूरी टीम न्यूजीलैंड से खेलने के लिए धर्मशाला जाएगी तो हार्दिक पंड्या बेंगलुरू के एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। एनसीए में हार्दिक के चोट की दोबारा स्कैनिंग की जाएगी।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हार्दिक पंड्या की चोट की जांच की जाएगी। अगर, वे इंजेक्शन या ट्रीटमेंट से ठीक हो जाते हैं, तभी उन्हें टीम के साथ खेलने का मौका मिल पाएगा।
बीसीसीआई ने कहा कि हार्दिक पंड्या की रिपोर्ट बताती है कि उनको सर्जरी नहीं करानी पड़ेगी। यदि बिना सर्जरी के हार्दिक की चोट ठीक हो गई तो वे जल्द टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
बीसीसीआई ने ताजा जानकारी यह दी है कि अगर एनसीए क्लियर करता है तो हार्दिक पंड्या 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले मैच में खेलेंगे। वे बेंगलुरू से सीधे लखनऊ पहुंचेंगे।
हार्दिक पंड्या वनडे विश्वकप के बाकी मैच खेल पाएंगे या नहीं। यह सब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की डिटेल रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। फिलहाल हार्दिक बेंगलुरू में एनसीए जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या की गैर-मौजूदगी में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। वैसे हार्दिक 10 ओवर बॉलिंग करते हैं। ऐसे में यह फैसला कठिन होगा।