Hindi

AUS vs PAK: 19 छक्के और 29 चौकों के बीच शाहीन ने कैसे चटकाए यह 5 विकेट

Hindi

शाहीन शाह अफरीदी छाए

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट जरूर चटकाए लेकिन यह टीम के किसी काम के लिए नहीं क्योंकि स्कोर बहुत ज्यादा बन गया है।

Image credits: x
Hindi

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 367 रन

वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में कंगारू टीम ने गजब की स्कोरिंग की है और 367 रन बना दिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 368 रनों की दरकार होगी।

Image credits: x
Hindi

सबसे किफायती इफ्तिखार

पाकिस्तानी बॉलर इफ्तिखार अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे किफायती साबित हुए और 8 ओवर में सिर्फ 37 रन दिया। इफ्तिखार को विकेट नहीं मिला लेकिन सबसे कम रन दिया।

Image credits: x
Hindi

डेविड वार्नर का शतक

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहला शतक जड़ा है। वार्नर ने 85 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी पूरी की।

Image credits: x
Hindi

हारिस रउफ के नाम 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारिस रउफ खासे मंहगे साबित हुए और 8 ओवर में 83 रन लुटा बैठे। हारिस ने 3 विकेट जरूर लिए लेकिन रन भी बहुत ज्यादा दे दिया है।

Image credits: x
Hindi

मिशेल मार्श का शतक

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर मिशेल मार्श ने भी आतिशी पारी खेली। मार्श ने 108 गेंद पर 121 रन बनाए। मार्श के बल्ले से 10 चौके और 9 बड़े छक्के निकले।

Image credits: x
Hindi

वार्नर ने बनाए 163 रन

पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वार्नर का बल्ला जमकर जला। वार्नर ने सिर्फ 124 गेंद पर 163 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के निकले। स्ट्राइक रेट 131  का रहा।

Image credits: x
Hindi

259 पर गिरा पहला विकेट

वनडे वर्ल्डकप 2023 में डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। दोनों ने बिना विकेट गंवाए 33.5 ओवर में 259 रन बनाए। मार्श का पहला विकेट गिरा।

Image credits: x
Hindi

मैक्सवेल 0 पर आउट

पाकिस्तान को थोड़ी खुशी उस वक्त हुई जब मार्श का विकेट गिरते ही ग्लेन मैक्सवेल भी 0 पर आउट हो गए। शाहीन शाह अफरीदी ने दोनों बल्लेबाजों का विकेट लिया।

Image credits: x
Hindi

स्टीव स्मिथ नहीं चले

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ इस मैच में नहीं चल पाए और केवल 7 बनाकर उस्मा मीर का शिकार बन गए। हालांकि इसके बाद स्टोइनिश और जोश इंग्लिश ने पारी को आगे बढ़ाया।

Image credits: x

ODI WC 2023 में क्या है विराट का अगला टारगेट,ब्रेक होंगे यह रिकॉर्ड्स

IND vs BAN: विराट रिकॉर्ड-गिल-रोहित की धांसू पारी- मैच के TOP Moments

PAK से भी बड़ा दुश्मन है बांग्लादेश, यह आंकड़े चीख-चीखकर दे रहे गवाही

अनुष्का-रितिका से भी आगे है ये 8 बांग्लादेशी क्रिकेटर की बीवी