अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध रहे बिशन सिंह बेदी एक ही बॉलिंग एक्शन से चार तरह की गेंद फेंक सकते थे।
क्रिकेट बेदी का पैशन था। जब क्रिकेट में तकनीक बहुत नहीं आई थी तो वह अंगुलियों को लचीला रखने के लिए तरह तरह के काम कर उनको सॉफ्ट रखते थे।
स्पिन में अंगुलियों का ही सारा खेल होता है। बिशन सिंह बेदी अपनी अंगुलियों को लचीला और मजबूत बनाने के लिए कपड़े हाथों से धुलते थे।
बेदी का गुस्सा भी बेहद फेमस था। 1978 में पाकिस्तान से मैच में सरफराज नवाज ने लगातार चार बाउंसर फेंके, अंपायर ने कोई वाइड नहीं दिया। गुस्से में अपने बल्लेबाजों को वापस बुला लिया।
बेदी ने अपने बल्लेबाजों को वापस बुला लिया तो पाकिस्तान को निर्णायकों ने जीत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
बिशन सिंह बेदी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1976 में बॉल टेंपरिंग का आरोप इंग्लैंड के जॉन लीवर और बॉब विलिस पर लगाया।
भारतीय क्रिकेट की स्पिन चौकड़ी का पूरी दुनिया लोहा मानती रही। इस चौकड़ी में बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भागवत चंद्रशेखर शामिल रहे हैं।