Hindi

एक ही एक्शन से चार तरह की गेंद फेंकने में माहिर

अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध रहे बिशन सिंह बेदी एक ही बॉलिंग एक्शन से चार तरह की गेंद फेंक सकते थे।

Hindi

गेंदबाजी था पैशन

क्रिकेट बेदी का पैशन था। जब क्रिकेट में तकनीक बहुत नहीं आई थी तो वह अंगुलियों को लचीला रखने के लिए तरह तरह के काम कर उनको सॉफ्ट रखते थे।

Image credits: Our own
Hindi

कपड़े भी धुलते

स्पिन में अंगुलियों का ही सारा खेल होता है। बिशन सिंह बेदी अपनी अंगुलियों को लचीला और मजबूत बनाने के लिए कपड़े हाथों से धुलते थे।

Image credits: Our own
Hindi

गुस्सा भी था बेहद प्रसिद्ध

बेदी का गुस्सा भी बेहद फेमस था। 1978 में पाकिस्तान से मैच में सरफराज नवाज ने लगातार चार बाउंसर फेंके, अंपायर ने कोई वाइड नहीं दिया। गुस्से में अपने बल्लेबाजों को वापस बुला लिया।

Image credits: Our own
Hindi

बल्लेबाज बुलाए जाने के बाद हार

बेदी ने अपने बल्लेबाजों को वापस बुला लिया तो पाकिस्तान को निर्णायकों ने जीत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

Image credits: Our own
Hindi

बॉल टेंपरिंग का भंड़ाफोड़

बिशन सिंह बेदी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1976 में बॉल टेंपरिंग का आरोप इंग्लैंड के जॉन लीवर और बॉब विलिस पर लगाया।

Image credits: Our own
Hindi

चौकड़ी का पूरी दुनिया लोहा मानती

भारतीय क्रिकेट की स्पिन चौकड़ी का पूरी दुनिया लोहा मानती रही। इस चौकड़ी में बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भागवत चंद्रशेखर शामिल रहे हैं।

Image credits: Our own

IND vs NZ: कई दिग्गजों को पछाड़ इस भारतीय बॉलर ने रचा इतिहास

सिंदूर खेला में पहने क्रिकेटर मो. शमी की वाइफ की तरह 8 साड़ी

20 साल बाद NZ से जीता भारत, विराट-शमी ने गिराई बिजली-TOP MOMNENTS

IND vs NZ: मो. शमी आए और छा गए-पहली गेंद से लास्ट गेंद तक चटकाया विकेट