Hindi

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 बड़े विलेन

Hindi

भारत की हार

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 51 रनो से हार का सामना करना पड़ा है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक टीम फ्लॉप रही।

Image credits: stockPhoto
Hindi

हार के 5 बड़े विलेन

भारतीय टीम 214 रनों का लक्ष्य भेद नहीं पाई। यहां हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो हार के सबसे बड़े कारण बने हैं।

Image credits: stockPhoto
Hindi

अर्शदीप सिंह

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से होमटाउन में बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 54 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। 1 ओवर में 7 वाइड बॉल भी डाली।

Image credits: AFP
Hindi

जसप्रीत बुमराह

विश्व प्रसिद्ध तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का हाल कुछ ऐसा ही रहा। एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं, 4 ओवर में उन्होंने 45 रन खर्च कर दिए।

Image credits: AFP
Hindi

शुभमन गिल

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लुंगी एनगिडी की आउट स्विंग गेंद पर आसान कैच स्लिप में दे बैठे।

Image credits: AFP
Hindi

सूर्यकुमार यादव

हार में कप्तान सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा रोल रहा, जो पिछले 20 मैचों से एक 50 नहीं बना पाए हैं। न्यू चंडीगढ़ में भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

Image credits: AFP
Hindi

हार्दिक पांड्या

पिछले मैच के हीरो हार्दिक पांड्या दूसरे में जीरो बन गए। पहले गेंद से 3 ओवर में 34 रन खर्च किए, जबकि बल्ले से 23 गेंदों पर 20 रन बना पाए

Image credits: AFP

वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल

युवराज सिंह से लेकर रिकी पोंटिंग तक 5 दिग्गज क्रिकेटर करते हैं शराब का कारोबार