इंस्टाग्राम पर sahixd नाम से बने पेज पर भारतीय क्रिकेटर्स की आई जेनरेटेड तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह लगान फिल्म के किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं। इसमें अनुष्का भी दिखीं।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
भुवन बने विराट कोहली
विराट कोहली लगान फिल्म के लिए लीड एक्टर आमिर खान उर्फ भुवन के रूप में नजर आ रहे हैं और बैट पकड़े छक्का लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
जडेजा का लुक करेगा हैरान
लगान फिल्म में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं, जिसमें जड्डू तो बड़े-बड़े बालों में दिख रहे हैं।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
सिराज का लुक तो देखें जरा
एआई जेनरेटेड इन तस्वीरों में मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं, जो कमर में गमछा बांधे और सिर पर टोपी लगाए दिख रहे हैं।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
हार्दिक लगे परफेक्ट
इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं, जो लगान फिल्म के किरदार के रूप में एकदम परफेक्ट लग रहे हैं।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
संजू सैमसन को मिला यह किरदार
वहीं, एआई जेनरेटेड इन तस्वीरों में भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन विकेट कीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
रोहित का लुक
लगान फिल्म की एआई जेनरेटेड तस्वीरों में रोहित शर्मा सिर पर गमछा बांधे नजर आएं। उनके पीछे रिंकू सिंह भी दिख रहे हैं।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
बॉलिंग करने पहुंचे बूम बूम बुमराह
लगान फिल्म में अगर जसप्रीत बुमराह होते तो कुछ इस तरीके से बॉलिंग करते हुए नजर आते।
Image credits: Instagram@sahixd
Hindi
टेंशन में दिखें जय शाह
एआई ने केवल भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर ही रीक्रिएट नहीं की, बल्कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह और गौतम गंभीर भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।