वनडे वर्ल्डकप का पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला और कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए। इसके बाद कंगारू टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया।
भारतीय पारी के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने रिकॉर्ड कैच पकड़ा। कंगारू टीम के ओपनर मिचेल मार्श 0 पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जबकि हार्दिक पंड्या, सिराज और अश्निन ने 1-1 विकेट लिया है।
भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगातार 10 गेंद में 3 विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जडेजा की गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने अच्छी बॉलिंग की।
विराट कोहली ने जब मिचेल मार्श का कैच पहली स्लिप पर पकड़ा तो वे भारत के लिए विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले प्लेयर बन गए। विराट ने यह रिकॉर्ड बना दिया।
भारतीय गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 200 रनों का टार्गेट मिला। वनडे वर्ल्डकप में भारत का बढ़िया प्रदर्शन रहा।
इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली। दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए।
केएल राहुल ने विराट कोहली के आउट होने के बाद भी शानदार बैटिंग की और शानदार छक्के-चौके लगाए। भारत ने 7 ओवर पहले ही 200 से ज्यादा रन बनाकर मैच जीत लिया।
शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने पहुंचे लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 0 पर ऑउट हो गए। इसके बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई।
तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए पहुंचे श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यानि भारत के तीन बैटर बिना खाता खोले आउट हो गए। तब लगा भारत मैच हार जाएगा।