Hindi

सुंदरता में किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं शार्दुल ठाकुर की वाइफ

Hindi

क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां

भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हीरोइन को टक्कर देती हैं। अपनी सुंदरता से लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ती।

Image credits: INSTA/mittaliparulkar_
Hindi

शार्दूल ठाकुर की वाइफ

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की वाइफ का नाम मिताली पारुलकर है। दोनों की जोड़ी भी बाकी फ्लेयरों की तरह खूबसूरत बताई जाती है।

Image credits: INSTA/mittaliparulkar_
Hindi

बेहद सुंदर हैं मिताली

शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और उनकी खूबसूरती उन दोनों की जोड़ी में चार चांद लगाती हैं।

Image credits: INSTA/mittaliparulkar_
Hindi

बॉलीवुड हीरोइन को टक्कर

मिताली देखने में इतनी सुंदर लगते हैं कि उनके आगे बॉलीवुड की हीरोइन की खूबसूरती भी फीकी पड़ जाए। सुंदरता के मामले में वह काफी आगे हैं।

Image credits: INSTA/mittaliparulkar_
Hindi

लाइमलाईट से दूर

भारतीय ऑलराउंडर की पत्नी मिताली लाइमलाइट से दूरी बनाए रहती हैं। इन सभी चीजों से दूर रहना ही इस क्रिकेटर की वाइफ को पसंद पड़ता है।

Image credits: INSTA/mittaliparulkar_
Hindi

कब हुई थी दोनों की शादी?

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी साल 2023 में हुई थी। हालांकि, दोनों ने नवंबर 2021 में ही सगाई की रस्म पूरी कर ली थी।

Image credits: INSTA/mittaliparulkar_
Hindi

काफी ग्लैमरस हैं मिताली

ग्लैमरस के मामले में भी मिताली काफी आगे रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा वह अपनी तस्वीरें है शेयर करती रहती हैं। थैंक्स भी उनके ऊपर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स देते हैं।

Image credits: INSTA/mittaliparulkar_

दुनिया की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला क्रिकेटर, RCB से 2 नाम

क्यों ट्रेविस हेड के लिए लेडी लक मानी जाती हैं उनकी बीवी जेसिका?

खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर देती हैं इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी

25 की उम्र में पति से ज्यादा अमीर हैं ट्रेविस हेड की पत्नी, जानें दौलत