Hindi

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के वो 5 यादगार पल काभी नहीं भूलेंगे फैंस

Hindi

भारत बना विश्व चैंपियन

टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में साउथ अफ्रीका को 46 रनों से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

मैच में 5 यादगार मोमेंट्स

भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल में कई यादगार मोमेंट्स देखने को मिले हैं। उन्हीं में सेहम आपको 5 सबसे बेस्ट पल के बारे में बताएंगे, जो हमेशा फैंस याद रखेंगे।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी

प्रतिका रावल की जगह आई शेफाली वर्मा फाइनल में भारत की शान बन गईं। उन्होंने 87 रनों की पारी खेली। इस दौरान बल्ले से फैंस को खूब एंटरटेन किया।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

ऋचा घोष का फिनिश

ऋचा घोष का बल्ला भी इस फाइनल में जमकर बोला। 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर उन्होंने भी पर फैंस को झूमाया। उनकी पारी को हमेशा फैंस याद रखेंगे।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

शेफाली वर्मा की गेंदबाजी

बल्लेबाजी के बाद शेफाली वर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। हरमन ने उन्हें गेंद दिया और फिर 7 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

अमनजोत कौर का रन आउट

इस मैच में सबसे बड़ा पल अमनजोत कौर का रन आउट रहा। उन्होंने एक शानदार थ्रो करके टीम इंडिया को मैच में वापस लाई। लॉरा वॉल्वर्ट का कैच भी पकड़ा।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

लॉरा वॉल्वर्ट का शतक

भले ही साउथ अफ्रीका फाइनल में हार गई। लेकिन कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट ने 101 रनों की यादगार पारी खेली। वो जब तक क्रीज पर थे, फैंस की सांसें अटकी हुई थीं।

Image credits: stockPhoto

Women's World Cup Winner List: 52 साल के इतिहास में कौन कब बना चैंपियन?

टी20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, रोहित शर्मा हुए पीछे

Women’s World Cup 2025 Final: मिलिए हरमनप्रीत की ब्रिगेड से, हर खिलाड़ी है खास और दमदार

IND vs AUS: इन 5 गलतियों के चलते दूसरा टी20i हारा भारत