पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के के 162 रनों को गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 18.1 ओवर में बना लिए और मैच जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने सिर्फ 32 गेंद पर 37 रन बनाए लेकिन वे बड़ी इनिंग नहीं खेल पाए।
दिल्ली कैपिटल्स के वाइस कैप्टन अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर 36 रन और सरफराज खान ने 30 रनों की पारियां खेलीं।
गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। वहीं शमी ने भी 3 विकेट झटके।
गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 48 गेंद पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली।
गुजरात के बल्लेबाज विजय शंकर को मौका मिला और उन्होंने इसे अच्छे से भुनाया। विजय ने 29 रनों की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस टीम को ज्वाइन कर चुके डेविड मिलर ने तूफानी बैटिंग की और सिर्फ 16 गेंद पर 31 रन बना डाले।
दिल्ली कैपिटल्स के सामने 162 रन डिफेंड करने की चुनौती थी गेंदबाजी औसत ही जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा।