एम ए चिदंबरम स्टेडियम यानी कि चेपॉक में एक बार फिर माही ने हेलीकॉप्टर शॉट मारा। इस दौरान उन्होंने 2 बॉलों में 2 छक्के जड़े।
आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर धोनी रवि विश्नोई की बॉल पर मार्क वुड को एक साधारण सा कैच देकर आउट हो गए। इसके बाद वह काफी नाराज नजर आए।
चेन्नई का m.a. चिदंबरम स्टेडियम इस मैच के दौरान पूरा पीले रंग में नजर आया, जहां फैंस महेंद्र सिंह धोनी के पोस्टर लिए नजर आए।
सीएसके और एलएसजी के बीच हुए मुकाबले में क्रिकेट पिच पर एक डॉगी भी पहुंच गया, जिसे गार्ड भगाता दिखा।
लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई के लिए शानदार ओपनिंग की और 57 रनों की पारी खेली।
मैच शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी केएल राहुल से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं और मानों कह रहे हैं कि आज बेटा जीतने तो मैं ही आया हूं।
चेन्नई की ओर से डेवोन कॉनवे ने 47 रन, शिवम दुबे ने 27 रन और अंबाती रायडू ने 27 रन बनाए। चेन्नई ने सुपरजाइंट्स को जीत के लिए 218 रनों का टारगेट दिया।
इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी बेहतरीन डिफेंड किया और 20 ओवर में 205 रन बनाए। हालांकि चेन्नई ने 12 रन से यह मैच जीत लिया।
IPL 2023 के 10 कप्तानों की ये हैं खूबसूरत बीवियां
IPL 2023: RCB vs MI मैच के दौरान दिखा विराट का अलग अंदाज
मैदान पर के बाहर हु्स्न का जलवा बिखेर रहीं मिसेज KL Rahul- देखें फोटो
इंपैक्ट से सब्सिट्यूट प्लेयर तक-यादगार रहेगा IPL 2023 का यह पहला मैच