Hindi

LSG के कप्तान केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी के ग्लैमरस लुक्स

Hindi

Nmacc में आई नजर

हाल ही में अथिया शेट्टी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया का ग्लैमरस लुक

Nmacc में अथिया शेट्टी ब्लैक कलर की खूबसूरत सी कटआउट शिमर वाली लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने केवल डैंगलर्स इयररिंग्स कैरी किए।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ड्रेस में दिखी अप्सरा

इससे पहले अथिया शेट्टी अपने पति केएल राहुल के बिना ही Dior फैशन शो में भी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की वन शोल्डर ड्रेस कैरी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सेक्सी मिरर सेल्फी

इससे पहले अथिया शेट्टी ने अपनी बाथरूम में बाथरोब पहने हुए एक मिरर सेल्फी भी शेयर की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया का इंडियन अवतार

साड़ी में केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी बेहद खूबसूरत लगती हैं। इससे ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में ही उनके लुक को देख लीजिए।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया का रेड हॉट लुक

रेड कलर की वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में अथिया शेट्टी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ रेड हॉट कलर की लिपस्टिक लगाई हुई और अपने बालों को ओपन रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया का फेवरेट डेनिम

अथिया शेट्टी डेनिम्स में काफी कंफर्टेबल और कूल लगती हैं। वाइड लेग ब्लू जींस के साथ व्हाइट प्लेन टी शर्ट और डेनिम जैकेट में वो बहुत स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया स्टार है अथिया शेट्टी

बता दें कि फिल्मों के अलावा अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

28 जनवरी को हुई थी शादी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने इसी साल 28 जनवरी को खंडाला में अपने फार्महाउस पर एक प्राइवेट वेडिंग की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया का करियर

अथिया शेट्टी ने 2015 में फिल्म हीरो के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद मोतीचूर चकनाचूर, मुबारका और नवाबजादे जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram

इंपैक्ट से सब्सिट्यूट प्लेयर तक-यादगार रहेगा IPL 2023 का यह पहला मैच

बला की खूबसूरत है KKR के कप्तान नितीश राणा की वाइफ साची मारवाह

IPL 2023: जानें शेड्यूल और टीम डिटेल्स

हार्दिक पांड्या की वाइफ की 10 सबसे हॉट और ग्लैमरस फोटोज