पंजाब सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले की झलकियां
Cricket Apr 06 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:PTI
Hindi
हवा में उड़ता नजर आया खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में हुए आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभ्सिमरन हवा में छलांग लगाकर शॉट मारते नजर आए।
Image credits: PTI
Hindi
प्रभ्सिमरन को आउट कर खुश होते होल्डर
प्रभ्सिमरन जो इस मार्च में शुरू से ही फॉर्म में नजर आ रहे थे उन्हें जेसन होल्डर ने चलता किया, जिसके बाद वह खुशी मनाते नजर आए।
Image credits: PTI
Hindi
क्या हेयरस्टाइल है गब्बर की
टॉस के दौरान शिखर धवन और संजू सैमसन एक साथ पोज देते नजर आए और गब्बर के चेहरे पर एक अलग ही स्माइल नजर आई।
Image credits: PTI
Hindi
गब्बर ने खेली धुआंधार पारी
इस मैच में शिखर धवन ने 56 बॉलों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी निकले।
Image credits: PTI
Hindi
धवन की बॉल से घायल हुआ खिलाड़ी
मैच के दौरान गब्बर ने ऐसा शॉट मारा जो उनकी टीम के खिलाड़ी भानुका राजपक्षे के दाहिने हाथ में फोरआर्म पर जाकर लगा। जिससे वो दर्द से कहरा उठा।
Image credits: social media
Hindi
पंजाब ने दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन प्रभ्सिमरन और धवन ने क्रमशः 60 और 86 बनाए।
Image credits: PTI
Hindi
संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआत से ही कमजोर नजर आई। लेकिन संजू सैमसन ने 42 रनों की पारी खेली।
Image credits: PTI
Hindi
सिर्फ 5 रनों के मार्जिन से जीता मैच
राजस्थान रॉयल्स ने जैसे-तैसे अपनी पारी को संभाला और वापसी की। लेकिन वो 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना पाई।