ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले 22 वर्षीय राइट हैंड बैट्समैन हैं। जिन्होंने 10 जनवरी 2021 से अपने t20 करियर की शुरुआत की।
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के लिए भारत टीम के उप कप्तान के रूप में ध्रुव जुरेल को नामित भी किया गया था। हालांकि, फाइनल में उनकी टीम बांग्लादेश से हार गई थी।
गुरुवार को सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में ध्रुव ने शानदार पारी खेली और तीन चौके और दो छक्के की मदद से 15 बॉल में 34 रन जड़ दिए।
आईपीएल के अब तक के सीजन में ध्रुव ने सात मैचों में 130 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 34 रन है।
ध्रुव के पिता सेना में थे और उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था। उनके पिता चाहते थे कि बेटा सेना में अफसर बने, लेकिन बेटे को तो बचपन से ही खेलकूद में इंटरेस्ट था।
ध्रुव ने शुरुआत में तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एक लड़के को क्रिकेट में बेहतरीन शॉट लगाते हुए देखा तो उन्हें भी क्रिकेट खेलने का मन करने लगा।
12 साल में जब ध्रुव ने घरवालों से क्रिकेट किट की मांग की तो उनके पिता ने मना कर दिया, तो उनकी मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर बेटे को क्रिकेट किट दिलाई।
एक इंटरव्यू में ध्रुव ने कहा था कि वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह कप्तानी करना चाहते हैं और विकेट के पीछे धैर्य और चतुराई दिखाना चाहते हैं।
सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो ध्रुव जुरेल को महेंद्र सिंह धोनी ने रन आउट किया था। लेकिन राजस्थान में 32 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।