Hindi

आईपीएल 2023 में छाया मिस्ट्री गर्ल शशि धीमान का जादू

Hindi

कौन है IPL 2023 की मिस्ट्री गर्ल

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के मैच में नजर आने वाली इस मिस्ट्री गर्ल का नाम शशि धीमान हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पंजाब किंग्स के साथ है शशि का नाता

शशि धीमान पंजाब किंग्स के लिए सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएट करती हैं और कई शोज में एंकरिंग भी करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टैंड अप कॉमेडियन है शशि धीमान

शशि धीमान पंजाब की एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वह चंडीगढ़ कॉमेडी सर्किट में भी नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया स्टार है शशि धीमान

इंस्टाग्राम पर शशि का sassygirlofficial नाम से अकाउंट है। जिस पर उनके 115k फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेशे से फार्मा साइंटिस्ट है शशि धीमान

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि शशि धीमान ने मेडिकल साइंस में अपनी पढ़ाई पूरी की है और वह एक फार्मा साइंटिस्ट भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शशि धीमान की लेटेस्ट तस्वीरें

शशि धीमान बेहद ही खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शशि धीमान का लेटेस्ट लुक

स्टैंड अप कॉमेडियन शो करने के दौरान शशि धीमान की ये तस्वीर भी खूब पसंद की गई थी, जिसमें वह ब्लू कलर की ड्रेस पहने बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

IPL 2023 में नजर आईं शशि धीमान

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान भी शशि धीमान अक्सर नजर आती है और यहां से अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram

खूबसूरती में अनुष्का को टक्कर देती हैं ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन

DJP की बेटी है इस खिलाड़ी की वाइफ, खूबसूरती में एक्ट्रेस भी हैं फेल

HBD Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर की हैप्पी फैमिली- देखें PHOTO

IPL 2023: यह उड़ता नहीं 'उड़ाता' पंजाब है- मुंबई को ऐसे उड़ाया