Cricket

कौन है IPL में सबसे तेज पचासा जड़ने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल

Image credits: Instagram

आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

आईपीएल 2023 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने 13 बॉलों में ही अर्धशतक जड़ दिया।

Image credits: Instagram

केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 रन केएल राहुल ने 14 बॉलों में जड़े थे। अब यशस्वी जायसवाल ने उनसे 1 बॉल कम में ही यह मुकाम हासिल कर लिया।

Image credits: Instagram

मैन ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने 47 बॉलों में नाबाद 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

Image credits: Instagram

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 150 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को दिया।

Image credits: Getty

9 विकेट से राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच

जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13.1 ओवर में महज 1 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें यशस्वी जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली।

Image credits: Getty

यशस्वी जयसवाल का आईपीएल करियर

यशस्वी को 2020 में 2. 4 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। अब तक 35 IPL मैचों में वह 1142 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक उन्होंने लगाएं।

Image credits: Getty

विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी का कमाल

इससे पहले यशस्वी जायसवाल विजय हजारे ट्रॉफी में 50 ओवर के मैच में 200 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।

Image credits: Getty

पानी पूरी बेचते थे यशस्वी जायसवाल

आईपीएल 2023 में कोहराम मचाने वाले यशस्वी जायसवाल का बचपन बहुत गरीबी में बीता। वह अपने पिता के साथ सड़क किनारे गोलगप्पे बेचा करते थे।

Image credits: Getty

यशस्वी जायसवाल को तबेले में करना पड़ा था काम

उत्तर प्रदेश की भदोई के रहने यशस्वी 11 साल की उम्र में मुंबई आ गए, लेकिन यहां उन्हें तबेले में उठकर 5 बजे से काम करना पड़ता था, फिर प्रैक्टिस पर जाना पड़ता है।

Image credits: Getty

कोच ज्वाला सिंह ने दिया मार्गदर्शन

यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने उन्हें नए जूते और क्रिकेट किट दिलाई और क्रिकेट के गुर भी सिखाएं।

Image credits: Getty