Hindi

कौन हैं वेन पार्नेल

साउथ अफ्रीकी टीम के परमानेंट खिलाड़ी बन चुके वेन पार्नेल सफेद गेंद के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। पार्नेल ने 73 वनडे मैच में 99 विकेट चटकाए हैं।

Hindi

टी20 में हैं गजब के रिकॉर्ड्स

टी20 इंटरनेशनल में इनके नाम 59 विकेट हैं। सारे टी20 लीग मिलाकर पार्नेल ने कुल 259 विकेट चटकाए हैं। यह तेज गेंदबाज आरसीबी के लिए कमाल कर सकता है।

Image credits: insta
Hindi

आरसीबी में शामिल हुए वेन पार्नेल

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में वेन पार्नेल पर किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने बोली नहीं लगाई। किस्मत कनेक्शन देखिए कि अब वही खिलाड़ी धमाल मचाने आ रहा है।

Image credits: insta
Hindi

रीसी टॉप्ली के रिप्लेसमेंट

आरबसी ने चोटिल रीसी टॉप्ली की जगह वेन पार्नेल को टीम में शामिल किया है। वेन जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ये स्टार तेज गेंदबाज हैं।

Image credits: insta
Hindi

2017 में छोड़ दिया था देश

वेन पार्नेल की स्टोरी काफी दिलचस्प है। पार्नेल ने पैसे कमाने के लिए 2017 में साउथ अफ्रीका छोड़ दिया था। लेकिन फिर से वे साउथ अफ्रीका लौटे।

Image credits: insta
Hindi

शादी के लिए बदला धर्म

वेन पार्नेल क उम्र महज 22 साल थी तब उन्हें मॉडल आएशा बकर से प्यार हो गया। इसके बाद पार्नेल ने इस्लाम धर्म को अपना लिया और 2016 में बकर के साथ निकाह कर लिया।

Image credits: insta
Hindi

गर्लफ्रेंड से मस्जिद में निकाह

पेशे से मॉडल आएशा बकर के साथ वेन पार्नेल ने एक मस्जिद में निकाह किया। दोनों से दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हैं। यह कपल अक्सर एक साथ फोटो शेयर करते हैं।

Image credits: insta
Hindi

बला की खूबसूरत हैं आएशा

वेन पार्नेल की वाइफ आएशा बकर बेहद खूबसूरत हैं और उनकी फैन फालोइंग भी जबरदस्त है। उनकी हर फोटो पर हजारों लाइक्स मिलते हैं।

Image credits: insta
Hindi

आएशा के बाद बदली क्रिकेटर की जिंदगी

जब से वेन पार्नेल की लाइफ में आएशा की एंट्री हुई है, तब से उनका करियर शानदार बन गया है। वे साउथ अफ्रीकी टीम के परमानेंट मेंबर भी बन चुके हैं।

Image credits: insta
Hindi

26 साल में क्रिकेट से संन्यास

वेन पार्नेल ने मजह 26 साल की उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कर दिया। लेकिन बाद में उनक अफ्रीकी टीम में जबरदस्त वापसी हुई और वे टीम के नियमित सदस्य बन गए।

Image Credits: insta