Cricket

शार्दूल ठाकुर की धांसू पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने सिर्फ 29 गेंद पर 68 रन बनाकर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव से भी तेज पारी खेली।

Image credits: PTI

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

पहले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ नहीं चल पाए और सिर्फ 21 रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर आउट हो गए।

Image credits: PTI

केकेआर ने गजब की वापसी

आरसीबी बनाम केकेआर के मैच में कोलकाता की टीम के शुरूआती विकेट जल्दी गिर गए थे। फिर रिंकू सिंह और शार्दूल ठाकुर ने गजब की पार्टनरशिप कर डाली।

Image credits: PTI

दो बल्लेबाजों ने दिया टार्गेट

टॉस हारने के बाद कोलकाता ने पहले बैटिंग की और आरसीबी के सामने 205 रनों का बड़ा टार्गेट रखा। कोलकाता की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश किया।

Image credits: PTI

दिनेश कार्तिक भी हुए फेल

कोलकाता के 205 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी और यह मैच 81 रनों से हार गई। वेटरन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी फेल रहे।

Image credits: PTI

केकेआर के गेंदबाज छाए

कोलकाता नाइट राइडर्स के दो गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। वरूण चक्रवर्ती ने 4 विकेट चटकाए तो सुयाश शर्मा ने 3 विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी।

Image credits: PTI

केकेआर का दिखा जलवा

केकेआर बनाम आरसीबी का मैच रोमांचक होने की उम्मीद रही लेकिन कोलकाता के खिलाड़ियों ने होम ग्राउंड के इस मैच को बेहद आसान बना दिया और 81 रनोें की बड़ी जीत दर्ज की।

Image credits: PTI

आरबीसी की बैटिंग लाइन ध्वस्त

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 205 रनों का टार्गेट था और विराट कोहली ने पहली गेंद पर चौका जड़ा। तब लगा कि आरसीबी कड़ी चुनौती देगी लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम हार गई।

Image credits: PTI

शाहरूख खान भी पहुंचे

अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हौंसला बढ़ाने के लिए किंग खान यानि शाहरूख खान भी मैदान पर पहुंचे। उनके स्क्रीन पर दिखने के बाद शार्दूल ठाकुर ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी।

Image credits: insta