कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने सिर्फ 29 गेंद पर 68 रन बनाकर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव से भी तेज पारी खेली।
पहले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ नहीं चल पाए और सिर्फ 21 रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर आउट हो गए।
आरसीबी बनाम केकेआर के मैच में कोलकाता की टीम के शुरूआती विकेट जल्दी गिर गए थे। फिर रिंकू सिंह और शार्दूल ठाकुर ने गजब की पार्टनरशिप कर डाली।
टॉस हारने के बाद कोलकाता ने पहले बैटिंग की और आरसीबी के सामने 205 रनों का बड़ा टार्गेट रखा। कोलकाता की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश किया।
कोलकाता के 205 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी और यह मैच 81 रनों से हार गई। वेटरन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी फेल रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के दो गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। वरूण चक्रवर्ती ने 4 विकेट चटकाए तो सुयाश शर्मा ने 3 विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी।
केकेआर बनाम आरसीबी का मैच रोमांचक होने की उम्मीद रही लेकिन कोलकाता के खिलाड़ियों ने होम ग्राउंड के इस मैच को बेहद आसान बना दिया और 81 रनोें की बड़ी जीत दर्ज की।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 205 रनों का टार्गेट था और विराट कोहली ने पहली गेंद पर चौका जड़ा। तब लगा कि आरसीबी कड़ी चुनौती देगी लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम हार गई।
अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हौंसला बढ़ाने के लिए किंग खान यानि शाहरूख खान भी मैदान पर पहुंचे। उनके स्क्रीन पर दिखने के बाद शार्दूल ठाकुर ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी।