अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ खिलाड़ियों की ट्रेडिंग होती थी। लेकिन अब मिनी ऑक्शन से पहले बड़ी खबर आ रही है कि कप्तानों की ट्रेडिंग भी जा सकती है।
आईपीएल 2024 की तैयारियों में सभी फ्रेंचाइजी जुट गई हैं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रिटेन और रिलीज का सिलसिला चालू हो गया। फ्रेंचाइजी अब कप्तानों को भी ट्रेड कर सकते हैं।
इस वक्स सबसे बड़ी बहस गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चल रही है। माना जा रहा है कि दोनों टीमें कप्तानों की ही ट्रेडिंग कर सकती हैं।
अभी तक कप्तानों की ट्रेडिंग को लेकर कोई क्लियर रिपोर्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि 26 नवंबर को ट्रेड विंडो क्लोज होने से पहले यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका यह है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हो गए हैं। धोनी चेन्नई कप्तानी नहीं करेंगे तो यह फ्रेंचाइजी कप्तान ट्रेड करेगी।
पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन में इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करेन को सबसे ज्यादा पैसा देकर खरीदा था लेकिन अब यह फ्रेंचाइजी करेन का रिलीज करने जा रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आवेश खान को ट्रेड कर लिया है। आवेश पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। गुजरात ने ट्रॉफी विनर कप्तान हार्दिक पंड्या को रिलीज करने की पुष्टि कर दी है।
इस समय गुजरात टाइटंस सबसे हॉट टीम बन गई है और इस टीम की कप्तानी को लेकर कई दावेदार सामने आ गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शुभमन गिल या फिर राशिद खान कप्तान बन सकते हैं।
अभी तक के ट्रेड विंडो का ट्रेंड यह बता रहा है कि फ्रेंचाइजी टीमें ज्यादातर महंगे खिलाड़ियों को ही रिलीज कर रही हैं। वहीं सस्ते खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा रहै।