Cricket

IND vs AUS T20 में कितनी बाउंड्री लगीं? एक छक्के ने मचा दिया है बवाल

Image credits: x

भारत ने कितन छक्के जड़े

भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 11 छक्के जड़े हैं। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 छक्के, ईशान किशन ने 5 छक्के मारे हैं। वहीं, ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 2 छक्के जड़े।

Image credits: x

भारत ने कितने चौके मारे

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 19 चौके जड़े गए हैं। इसमें 2 चौके यशस्वी जायसवाल, 9 चौके सूर्यकुमार यादव, 2 चौके ईशान किशन, 4 चौके रिंकू सिंह और 2 चौके तिलक वर्मा ने जड़े।

Image credits: x

ऑस्ट्रेलिया ने मारे 9 छक्के

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी में कुल 9 छक्के मारे गए हैं। इनमें से 8 छक्के अकेले शतकवीर जोश इंग्लिश ने जड़े हैं। जबकि 1 छक्का टिम डेविड ने मारा।ऑस्ट्रेलिया ने 208 रनों का स्कोर किया।

Image credits: x

ऑस्ट्रेलिया ने जड़े 24 चौके

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी में कुल 24 चौके मारे गए हैं। इनमें से 8 चौके स्टीव स्मिथ ने जड़े, 3 चौके मैट शार्ट ने मारे 11 चौके जोश इंग्लिश के खाते में गए। जोश ने 19 बाउंड्री लगाई।

Image credits: x

अंतिम गेंद पर जीता भारत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया। भारत ने 20वें ओवर की लास्ट गेंद पर जीत दर्ज की। भारत को अंतिम बॉल पर जीत के लिए 1 रनों की जरूरत थी।

Image credits: x

नहीं गिना गया रिंकू का छक्का

रिंकू सिंह ने भारत की तरफ से अंतिम गेंद पर छक्का मारा लेकिन यह रन काउंट नहीं हो पाया। क्योंकि भारत को सिर्फ 1 रन ही चाहिए थे वह नो बॉल से पूरा हो गया इसलिए सिक्स नहीं काउंट हुआ।

Image credits: x

बतौर कप्तान सूर्या का पहला मैच

टी20 टीम का कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का यह पहला मैच था। सूर्या ने यादगार पारी खेली और 42 गेंद पर 80 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया।

Image credits: x

नहीं चले भारतीय गेंदबाज

वनडे वर्ल्डकप में भारत की गेंदबाजी शानदार रही लेकिन टी20 के पहले मैच में सभी गेंदबाजों ने 10 की ज्यादा औसत से रन लुटाए। सबसे कम यानि 8 की औसत से अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की।

Image credits: x

5 मैचों की है टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 टी20 मैच खेले जाने हैं, जिसका पहला मैच जीतकर भारत 1-0 से आगे निकल गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 25 नवंबर का मैच जीतने की कोशिश करेगी।

Image credits: x