भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं।
शमी के नाम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह वनडे इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं।
विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का 49 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और उन्होंने 279 वनडे पारियों में 50 शतक अपने नाम किए।
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने इस साल 765 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 597 रन किसी एक सीजन में बनाए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 2019 में 578 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक शतक लगाया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन बनाए। रोहित वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इस वर्ल्ड कप में 40 गेंद में ही रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी बनाई। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने डबल सेंचुरी मारी थी।
साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है। उसने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 428 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में भले ही फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन एक सीजन में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने वाली पहली टीम बन गई है।
ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल मुकाबले में चेजिंग में विनिंग शतक लगाया। इससे पहले श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी