ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों का पीछा करते समय सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया है।
टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन ने दूसरी बार फिप्टी जड़ी है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी और रिषभ पंत ऐसा कर चुके हैं। ईशान ने बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन ने पहले 20 गेंद पर बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन बाद में 5 छक्के जड़कर स्कोर की भरपाई कर ली। ईशान ने बेहद शानदार बैटिंग की।
भारत ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए बुलाया। कंगारू टीम के जोश इंग्लिश ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर भारत को 209 रनों का टार्गेट दिया। जिसे भारत ने हासिल कर लिया।