Hindi

कौन है IPL की Lady Auctioneer मल्लिका सागर- SEE PICS

Hindi

आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024

IPL 2024 के लिए आज यानी कि 19 दिसंबर को नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है। इस ऑक्शन को मल्लिका सागर होस्ट कर रही है और वो आईपीएल होस्ट करने वाली पहली फीमेल ऑक्शनर हैं।

Image credits: X
Hindi

कौन है मल्लिका सागर

मल्लिका सागर का जन्म महाराष्ट्र में एक बिजनेस फैमिली में हुआ था। उन्होंने आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Image credits: X
Hindi

मल्लिका सागर को है 23 साल का अनुभव

मल्लिका सागर लगभग 23 साल से नीलामी करवाती आ रही है और अब वह दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में पहली नीलामीकर्ता बनी हैं।

Image credits: X
Hindi

वूमेन प्रीमियर लीग भी कर चुकी है होस्ट

इससे पहले मल्लिका सागर वूमेन प्रीमियर लीग में ऑक्शनर की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। वह प्रो कबड्डी 2021 का ऑक्शन भी करवा चुकी हैं।

Image credits: X
Hindi

आर्ट इंडिया के साथ काम करती है मल्लिका सागर

मल्लिका सागर फिलहाल मुंबई में आर्ट इंडिया के साथ काम करती हैं और दशकों से नीलामीकर्ता की भूमिका निभा रही हैं।

Image credits: X
Hindi

2001 से शुरू किया था करियर

मल्लिका सागर ने सबसे पहले 2001 में क्रिस्टीज में ब्रिटिश घर की नीलामी करवाई थी और ऐसा करने वाली वह भारतीय मूल की पहली नीलामीकर्ता बनी थीं।

Image credits: X
Hindi

बेहद खूबसूरत है मल्लिका सागर

48 वर्षीय मल्लिका सागर बेहद खूबसूरत और फिट है। स्टेज पर वह अपनी प्रसेंस ऑफ माइंड और शानदार स्किल्स से लोगों को खूब इंप्रेस करती हैं।

Image Credits: X