CSK : चेन्नई सुपर किंग्स का Boss कौन? उनके पास कितना पैसा
Cricket Mar 21 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Instagram
Hindi
चेन्नई सुपरकिंग्स में बदलाव
आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना कप्तान बदल दिया है। अब ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करेंगे। सीएसके सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है।
Image credits: PTI
Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन
CSK 2008 में बनी थी। धोनी ने लंबे समय तक इसकी कप्तानी की। अब तक चार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) हैं।
Image credits: PTI
Hindi
CSK देश का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइज
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे बड़ी टीमों में से एक है। जनवरी 2022 में सीएसके देश का पहला यूनिकॉर्न एंटरप्राइज बन गया था।
Image credits: PTI
Hindi
एन श्रीनिवासन कौन हैं
इंडिया सीमेंट्स के MD नारायणस्वामी श्रीनिवासन जाने-माने बिजनेसमैन हैं। IPL टीम सीएसके के मालिक हैं। ICC के प्रेसीडेंट रह चुके हैं। BCCI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
एन श्रीनिवासन कितने पढ़े-लिखे हैं
श्रीनिवासन ने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया है। वहीं, शिकागो के इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली है।
Image credits: Facebook
Hindi
एन श्रीनिवासन को इस तरह मिली पहचान
पिता टीएस नारायणस्वामी इंडिया सीमेंट्स के फाउंडर मेंबर थे। श्रीनिवासन ने 1989 में इंडिया सीमेंट्स में वाइस-चेयरमैन-एमडी के तौर पर शुरुआत की। कई फैसलों से जल्दी पहचान बना ली।
Image credits: X Twitter
Hindi
एन श्रीनिवासन के पास कितना पैसा है
रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2022 में श्रीनिवासन के पास कुल 7.2 अरब की संपत्ति थी। इसमें बड़ा हिस्सा चेन्नई सुपर किंग्स से आता है। CSK मीडिया राइट्स, स्पांसरशिप, टिकट से पैसे कमाती है।