Cricket

15 महीने क्रिकेट से दूर था ये खिलाड़ी, IPL में होगी इसपर सबकी नजर

Image credits: social media

2022 दिसंबर में ऋषभ पंत का हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट

30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर जा रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का मोहम्मदपुर जट्ट हाईवे के पास एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

Image credits: social media

आईपीएल 2024 में मिली दिल्ली की कमान

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत को दिल्ली की कप्तानी दी गई है। ऐसे में अब फिर से बल्ले से अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। 

Image credits: social media

ऋषभ पंत का आईपीएल करिअर जबरदस्त

IPL में ऋषभ पंत का करियर बेहतरीन रहा है। उन्होंने 76 मैच में उनका ऐवरेज 35.26 है और स्ट्राइक रेट 149.80 है। आईपीएल के सभी सीजन में अब तक उनका कुल 2292 रनों स्कोर है।

Image credits: social media

पंत ने 2016 में किया था आईपीएल डेब्यू

ऋषभ पंत ने आईपीएल में वर्ष 2016 में अपना डेब्यू किया था। वह दिल्ली कैपिटल्स से ही तब से खेल रहे हैं। पंत अब तक आईपीएल में 76 मैच खेल चुके हैं। 

Image credits: social media

पंत के नाम आईपीएल में एक शतक भी दर्ज

बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को विस्फोटक बल्लेबाजे ने आईपीएल में 1 शतक के साथ 14 अर्धशतक जड़े हैं। 128 रन इनका आईपीएल में बेस्ट है। 

Image credits: social media

आईपीएल में पंत के नाम अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल में ऋषभ पंत के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। वह 25 साल की उम्र में 2838 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गई हैं। विराट कोहली के नाम इस उम्र में 2632 रन हैं।

Image credits: social media

टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में पंत का करिअर

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 32 मैचों में 2169 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक भी हैं। 30 वनडे मैचों में भी 865 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक हैं। 66 टी20 मैचों में 987 रन भी। 

Image credits: social media