Hindi

IPL 2025 में 1 मैच खेलने के कितने करोड़ लेंगे ऋषभ पंत? देख लीजिए...

Hindi

ऋषभ पंत बने IPL 2025 में कप्तान

आईपीएल 2025 से पहले ऋषभ पंत को बड़े जिम्मेदारी मिल गई है। लखनऊ सुपरजेंट्स ने उन्हें बतौर कप्तान चुन लिया है। वह अब नए अंदाज में दिखेंगे।

Image credits: insta/rishabpant
Hindi

IPL के बनेंगे महान कैप्टन

लखनऊ सुपरजेंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने दावा करते हुए कहा है कि आईपीएल में ऋषभ पंत सबसे महान कप्तानों में से एक होने वाले हैं।

Image credits: insta/rishabpant
Hindi

धोनी से होगी तुलना

उनके मुताबिक ऋषभ पंत आने वाले एक दशक में भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी से कम नहीं होंगे। धोनी की तरह ही उनको भी कप्तान के लिए जाना जाएगा।

Image credits: insta/rishabpant
Hindi

बने हैं सबसे महंगे कप्तान

इसी के साथ ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे कप्तान भी बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस को पछाड़ दिया है।

Image credits: insta/rishabpant
Hindi

कितनी है पंत की IPL सैलरी?

ऋषभ पंत को लखनऊ में 27 करोड रुपए में खरीदा था और इसी के साथ हुआ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे। वहीं, कमिंस को 20.50 करोड़ मिले थे।

Image credits: insta/rishabpant
Hindi

हरेक मैच में लेंगे करोड़ों

यदि ऋषभ पंत की टीम आईपीएल 2025 में 14 मुकाबला खेलने में सफलता हासिल करती है, तो उन्हें एक मुकाबले खेलने के लिए 1.92 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Image credits: insta/rishabpant
Hindi

LSG ने नहीं जीता कोई खिताब

LSG ने अभी तक आईपीएल में एक भी खिताब जीतने में सफल नहीं हुआ है। ऐसे में उन्होंने आगामी सीजन के लिए पेंट पर भरोसा जताया है। ऋषभ के ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी।

Image credits: insta/rishabpant

स्मृति मंधाना को WPL 2025 में कितने करोड़ रुपए मिलेंगे? जान लीजिए...

शुभमन गिल बनाम बाबर आजम, 47 वनडे मैचों के बाद कौन है असली शेर?

13 करोड़ रुपए के आलीशान घर में रहते हैं मोहम्मद सिराज, देख तो लीजिए...

स्मृति मंधाना नेशनल क्रश के नाम से कब फेमस हुई थीं? जान लीजिए...