Hindi

13 करोड़ रुपए के आलीशान घर में रहते हैं मोहम्मद सिराज, देख लीजिए...

Hindi

भारतीय टीम से बाहर हुए सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया, जिसके बाद सभी लोग हैरान रह गए। चारों तरफ उनके ही चर्च होने लगे।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं सिराज

साल 2022 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज ही हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर 71 विकेट लिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल लाइफ में चर्चा

मोहम्मद सिराज खेल के अलावा पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने रहते हैं। उनके कमाई का कोई तोड़ नहीं है। वह करोड़ों रुपए के मालिक हैं।

Image credits: INSTA/mohammedsirajofficial
Hindi

आलीशान घर में रहते हैं सिराज

तेज गेंदबाज का आलीशान घर उनके होमटाउन हैदराबाद में बना हुआ है। फिल्म सिटी के जुबिली हिल्स इलाके में उन्होंने लग्जरी घर बनवाया है।

Image credits: INSTA/mohammedsirajofficial
Hindi

कितनी है घर की कीमत

क्रिकेटर सिराज के आलीशान घर की कीमत 13 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। साल 2023 में उन्होंने इस घर निर्माण करवाया था।

Image credits: INSTA/mohammedsirajofficial
Hindi

ट्रॉफी के लिए स्पेशल जगह

DSP सिराज ने अपने इस सपना के घर में ट्रॉफी के लिए एक स्पेशल दीवार बनवाया है। इस्तेमाल पर वह अपने द्वारा जीती गई ट्रॉफी को रखते हैं।

Image credits: INSTA/mohammedsirajofficial
Hindi

कमाई का मुख्य जरिया?

तेज गेंदबाज की कमाई का मुख्य जरिया BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL में मिलने वाली सैलरी, मैच फीस और ब्रांड्स के लिए विज्ञापन है। वह इन जगहों से करोड़ों कमाते हैं।

Image credits: INSTA/mohammedsirajofficial

स्मृति मंधाना नेशनल क्रश के नाम से कब फेमस हुई थीं? जान लीजिए...

Rinku Singh-Priya Saroj: संपत्ति के मामले में कौन है सबसे आगे?

स्मृति मंधाना कौन-सी लग्जरी कार में घूमना ज्यादा पसंद करती हैं?

स्मृति मंधाना का फेवरेट फूड क्या है? फिटनेस सीक्रेट भी जान लीजिए...