Hindi

स्मृति मंधाना कौन-सी लग्जरी कार में घूमना ज्यादा पसंद करती हैं?

Hindi

स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना इस समय शानदार फार्म से गुजर रही है। हाल ही में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले में कप्तानी भी किया।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

लगाया तेज शतक

स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 70 गेंद पर ही शतक पूरा कर दिया। उन्होंने 80 गेंद पर 134 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और टीम को मैच भी जिताई।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

कारों में घूमने का शौक

क्रिकेट के अलावा स्मृति मंधाना पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उन्हें लग्जरी गाड़ियों में घूमने का बहुत शौक है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

स्मृति के पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। उन्होंने अपने मेहनत के दम पर ये सभी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

स्मृति मंधाना के पास कितनी कारें हैं?

क्रिकेटर के पास कई सारी गाड़ियां हैं। इनके मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, हुंडई क्रेटा, लैंड रोवर, रेंज रोवर इवोक, ऑडी और BMM का कलेक्शन है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

स्मृति की सबसे पहली गाड़ी?

अपने करियर की शुरुआत में में स्मृति मंधाना ने सबसे पहले मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर खरीदा था। यह क्षण उनके लिए बहुत बड़ा रहा था।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक रखती हैं स्मृति

मंधाना ने अक्टूबर 2022 में सिलिकॉन सिल्वर कलर की यह गाड़ी खरीदी थी। उस समय इस कर की एक्स शोरूम कीमत 72.09 लाख रुपए थी।

Image credits: insta/smriti_mandhana

स्मृति मंधाना का फेवरेट फूड क्या है? फिटनेस सीक्रेट भी जान लीजिए...

सारा तेंदुलकर बॉडी में विटामिन-बी 12 बढ़ाने के लिए क्या खाती हैं?

शिलाजीत का सेवन करता है KKR का करोड़पति बल्लेबाज!

वनडे में कोहली को पछाड़ आगे निकलीं स्मृति मंधाना, आंकड़े तो देखिए...