Hindi

सारा तेंदुलकर शरीर में विटामिन बी 12 बढ़ाने के लिए क्या खाती हैं?

Hindi

सारा तेंदुलकर की खूबसूरती

खूबसूरती के मामले में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। हरेक लुक में वह बेहद ही ग्लैमरस नजर आती हैं।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

घूमने फिरने में रहती हैं बिजी

सारा तेंदुलकर को घूमने फिरने का काफी ज्यादा शौक भी है। उन्हें अक्सर कई नई-नई जगह पर घूमकर एक्सप्लोर करते हुए देखा गया है।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

सारा का फेवरेट फूड

सारा तेंदुलकर अपने फेवरेट फूड में फिश को भी शामिल करती हैं। वह उसके ऊपर नींबू स्प्रेड करके खाना पसंद करती हैं। उनके अनुसार, इससे विटामिन सी और ओमेगा 3 मिलता है।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

सबसे ज्यादा विटामिन बी12 का सोर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे ज्यादा विटामिन बी 12 का सोर्स नॉन वेज फूड माना जाता है। यह जानवरों के किडनी और लीवर में अधिक होता है।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

फिश भी है बड़ा सोर्स

विटामिन बी12 का बड़ा सोर्स फिश को भी माना जाता है। सैलमन, ट्राउट और टूना मछलियों में यह विटामिन अधिक मात्रा में पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

शरीर के लिए जरूरी है विटामिन बी 12

शरीर में विटामिन बी 12 को संतुलित रखना बेहद ही जरूरी होता है। इसकी कमी होने पर थकान, कमजोरी और सुस्ती महसूस होती है। ये तंत्रिका तंत्र का विकास करता है।

Image credits: freepik
Hindi

ओमेगा 3 के मुख्य सोर्स

ठंडे पानी की मछलियों में ओमेगा 3 अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा अखरोट, अलसी और चिया सीड्स में भी यह उपलब्ध होता है।

Image credits: freepik

शिलाजीत का सेवन करता है KKR का करोड़पति बल्लेबाज!

वनडे में कोहली को पछाड़ आगे निकलीं स्मृति मंधाना, आंकड़े तो देखिए...

स्मृति मंधाना को बीसीसीआई सालाना कितने रुपए देती है? कमाई तो देखिए...

करोड़ों कमाती हैं मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ तो देखिए