Hindi

IPL 2026 में RCB सेकट सकता है इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता

Hindi

डिफेंडिंग चैंपियन RCB

आईपीएल 2026 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चर्चे काफी ज्यादा हैं। पिछले सीजन 18 साल के बाद ट्रॉफी अपने नाम की, जिसमें कई खिलाड़ियों ने कमाल किया।

Image credits: ANI
Hindi

रिलीज हो सकते हैं 5 खिलाड़ी

इस बार मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इन 5 का नाम लिस्ट में सबसे आगे आ रहा है, जो रिलीज हो सकते हैं।

Image credits: ANI
Hindi

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल पिछले सीजन 4 मैचों में 94 रन बनाए। वो देवदत्त पडिकल के चोटिल होने के बाद आए। अब अगले सीजन इन्हें रिलीज करके पर्स भरा जा सकता है।

Image credits: x/KatataMaya48886
Hindi

स्वप्निल सिंह

पिछले सीजन इस खिलाड़ी को RTM कार्ड के जरिए RCB ने खरीदा। लेकिन, 50 लाख का यह खिलाड़ी एक मैच नहीं खेल पाए। इन्हें भी रिलीज किया जा सकता है।

Image credits: x/KatataMaya48886
Hindi

लुंगी एनगिडी

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी IPL 2025 में 2 मैच में 4 विकेट लिए। उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा गया। लेकिन, प्लेइंग 11 में जगह बनना मुश्किल है।

Image credits: x/RCBTweets
Hindi

रासिक सलाम डार

मेगा ऑक्शन में 6 करोड़ रुपए में खरीदे गए रासिक सलाम डार बाहर हो सकते हैं। 3 मैच खेलकर 1 विकेट लिए। लेकिन, इससे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला।

Image credits: x/RcbianOfficial
Hindi

लियाम लिविंगस्टन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया। 10 मैचों में 132 रन बनाए और गेंदबाजी बेकार रही। इनका अब खेलना मुश्किल है।

Image credits: x/mufaddal_vohra

टी20i में संजू सैमसन की 5 सबसे बड़ी अचीवमेंट

IPL ट्रेड से पहले ही करोड़ों के मालिक हैं संजू सैमसन, जानें उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल

मैगी से कर्ली हेयर प्यारी सी स्माइल, ऐसी दिखती हैं रॉबिन उथप्पा की क्यूट वाइफ

IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान