Hindi

जैस्मीन वालिया या नताशा स्टेनकोविक किसके पास है ज्यादा संपत्ति?

Hindi

चर्चा में जैस्मिन और नताशा

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक और रूमर्ड गर्लफेंड्र इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं।

Image credits: jasmin walia-natasa stankovic
Hindi

नताशा से अलग हुए हार्दिक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने बीते साल अलग होने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया।

Image credits: jasmin walia-natasa stankovic
Hindi

जैस्मीन के साथ रिश्ता

नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जाने लगा, क्योंकि उन्हें स्टेडियम में हार्दिक को चियर करते देखा गया।

Image credits: jasmin walia-natasa stankovic
Hindi

किसके पास ज्यादा पैसा?

इसी बीच आज हम आपको बताएंगे, कि हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा या रूमर्ड गर्लफेंड्र जैस्मीन किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है।

Image credits: jasmin walia-natasa stankovic
Hindi

नताशा स्टेनकोविक नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 तक नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए के आसपास बताई गई। वो मॉडलिंग, एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसे कमाती हैं।

Image credits: jasmin walia-natasa stankovic
Hindi

जैस्मीन वालिया नेटवर्थ

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मीन वालिया की नेटवर्थ महज 3 करोड़ के आसपास ही बताई जाती है। ऐसे में नताशा स्टेनकोविक उनसे काफी आगे हैं।

Image credits: jasmin walia-natasa stankovic
Hindi

दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव

नताशा स्टेनकोविक और जैस्मीन वालिया दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करती हुई दिखाई देती हैं।

Image credits: Instagram own

बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी धनश्री वर्मा की अपकमिंग मूवी, पूरी हुई शूटिंग

बचपन में काफी क्यूट दिखती थीं सारा तेंदुलकर, देखें 5 प्यारी तस्वीरें

किस धर्म को मानती हैं सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर?

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की Beach वाली 5 रोमांटिक Pics!