इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट की पत्नी क्या करती हैं?
Cricket Jun 22 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
चर्चा में जो रूट
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट काफी ज्यादा चर्चा में हैं। अंग्रेजों के लिए यह बल्लेबाज सबसे बड़ा हथियार है।
Image credits: own insta
Hindi
निजी लाइफ भी दिलचस्प
केवल क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि निजी लाइफ में भी जो रूट की कहानी बेहद दिलचस्प है। उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है।
Image credits: own insta
Hindi
कैसे हुआ जो रूट का प्यार?
जो रूट की पत्नी का नाम कैरी है। दोनों की पहली मुलाकात हेडिंग्ले बार में हुई थी। 2014 में दोनों की दोस्ती हुई और 2 साल के बाद दोनों ने सगाई कर ली।
Image credits: own insta
Hindi
क्या करती हैं कैरी?
जो रूट की बीवी कैरी बार में मैनेजर का काम करती थीं। उसी जगह पर दोनों की पहली मुलाकात हुई। 1 दिसंबर 2018 शेफील्ड में उनकी शादी हुई।
Image credits: own insta
Hindi
दो बच्चों के बाप हैं रूट
साल 2018 में शादी के बाद जो रूट की पत्नी कैरी ने दो बच्चों को जन्म भी दिया। बेटे अल्फ्रेड का जन्म 2017 और बेटी इसाबेल का जन्म 2020 में हुआ।
Image credits: own insta
Hindi
पति के सपोर्ट में रहती हैं कैरी
कैरी को हमेशा अपने पति जो रूट के सपोर्ट में देखा जाता है। स्टैंड्स में अक्सर वो उन्हें चियर करती दिखाई देती हैं। वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
महंगी गाड़ियों के शौक
जो रूट के पास 2 करोड़ की कीमत वाली रेंज रोवर्स स्पोर्ट्स एसवी है। इसके अलावा BMW X5 81 लाख की है। मर्सिडीज बेंज GLE क्लास कूप 90 लाख की है।