ऋषभ पंत क्रिकेट के अलावा सबसे ज्यादा नोट कहां से छापते हैं?
Cricket Jun 21 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
चर्चा में ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक खेलकर उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Image credits: own insta
Hindi
खेली लाजवाब पारी
इंग्लैंड में जाकर पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने 134 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के मारे। इस पारी के बाद वो सबसे ज्यादा शतक मारने वाले भारतीय विकेटकीपर बने।
Image credits: own insta
Hindi
पैसों से भी गदगद हैं पंत
क्रिकेट के अलावे ऋषभ पंत पैसों से भी गदगद हैं। उनके पास धन की कोई कमी नहीं है। अपनी मेहनत के दम पर वो अच्छी कमाई कर रहे हैं।
Image credits: own insta
Hindi
कहां से होती है कमाई?
ऋषभ पंत की कमाई का सबसे बड़ा जरिया क्रिकेट है। बीसीसीआई से उन्हें 5 करोड़ रुपए की सालाना राशि मिलती है, क्योंकि वो ग्रेड बी में आते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
इसके अलावा ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग में 27 करोड़ रुपए LSG दे रही है। वो आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
Image credits: own insta
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
पंत बड़े से बड़े और कंपनियों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट का काम भी करते हैं। एक ब्रांड के विज्ञापन करने के लिए वो करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
कहां तक पढ़े हैं पंत?
ऋषभ पंत ने दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से बी कॉम की डिग्री ली है। देहरादून से उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी।