बुमराह से भिड़ने वाले करुण नायर को BCCI कितनी सैलरी देती है?
Hindi

बुमराह से भिड़ने वाले करुण नायर को BCCI कितनी सैलरी देती है?

IPL 2025 में करुण नायर का जलवा
Hindi

IPL 2025 में करुण नायर का जलवा

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रहे करुण नायर ने बल्ले से कहर बरपा दिया। उन्होंने 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Image credits: Insta/karun_6
रन चेज में बुमराह से भिड़े
Hindi

रन चेज में बुमराह से भिड़े

मुंबई के सामने 206 रनों का पीछा करते हुए करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह से पंगा ले लिया। उनके और बुमराह के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली।

Image credits: X/ Johns.
कमाई में भी हिट नायर
Hindi

कमाई में भी हिट नायर

करुण नायर क्रिकेट के मैदान पर इस समय अपना परचम लहरा रहे हैं। इसके अलावा वह अपने पर्सनल लाइफ में भी काफी सुपरहिट हैं।

Image credits: Insta/karun_6
Hindi

कितनी है कमाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करुण नायर की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। क्रिकेट के अलावा उनके कमाई के कई सारे जरिए हैं।

Image credits: Insta/karun_6
Hindi

BCCI से सैलरी

करुण नायर को बीसीसीआई से सैलरी की बात करें, तो अपने करियर में 40 या उससे अधिक रणजी मैच खिलाड़ियों को प्रतिदिन 60 हजार रुपए मिलते हैं।

Image credits: Insta/karun_6
Hindi

IPL से कमाई

करुण नायर की आईपीएल से भी काफी अधिक कमाई हुई है। अब तक उन्होंने इस लीग के जरिए 28 करोड़ से अधिक रुपए की कमाई की है।

Image credits: Insta/karun_6
Hindi

IPL 2025 सैलरी

IPL 2025 में करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया है।

Image credits: Insta/karun_6

'Oh My Darling...,' जैस्मीन वालिया की हॉटनेस पर कौन हुआ फिदा? नए पोस्ट ने लगाई आग

हार बैठेंगे दिल... देखें सारा तेंदुलकर की 5 खूबसूरत तस्वीरें

IPL में चेज करते हुए विशाल पारी खेलने वाले 5 तूफानी बल्लेबाज

ब्यूटी क्वीन हैं इस विदेशी क्रिकेटर की वाइफ, देखें 5 रोमांटिक Pics