IPL में चेज करते हुए विशाल पारी खेलने वाले 5 तूफानी बल्लेबाज
Hindi

IPL में चेज करते हुए विशाल पारी खेलने वाले 5 तूफानी बल्लेबाज

IPL में सबसे विस्फोटक रन चेज
Hindi

IPL में सबसे विस्फोटक रन चेज

IPL 2025 के 27वें मुकाबले में SRH ने इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। पंजाब के सामने 246 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया।

Image credits: ANI
5 सबसे बड़े चेज मास्टर
Hindi

5 सबसे बड़े चेज मास्टर

इसी बीच आज हम आपको 5 ऐसे चेज मास्टर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने IPL के इतिहास में अब तक सबसे बड़ी पारी खेलकर मैच जितवाया।

Image credits: ANI
शेन वॉटसन
Hindi

शेन वॉटसन

इस सूची में नंबर 5 पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन का नाम है। CSK के लिए खेलते हुए साल 2018 में SRH के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करके नाबाद 117 रन बनाए थे।

Image credits: ANI
Hindi

संजू सैमसन

चौथे नंबर पर संजू सैमसन का नाम शामिल है। सैमसन ने साल 2021 में किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 119 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।

Image credits: ANI
Hindi

वीरेंद्र सहवाग

रन चेज के मामले में नंबर 3 पर वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। सहवाग ने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी।

Image credits: X/Delhi Capitals
Hindi

पॉल वाल्थटी

IPL में वन सीजन वंडर के नाम से मशहूर पॉल वाल्थटी ने आईपीएल में चेज करने हुई तीसरे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2011 में CSK के खिलाफ नाबाद 120 रन बनाए थे।

Image credits: X
Hindi

मार्कस स्टोयनिस

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मार्कस स्टोयनिस का नाम आता है। उन्होंने साल 2024 में CSK के खिलाफ 124 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी।

Image credits: ANI
Hindi

अभिषेक शर्मा

अब रन चेज में अभिषेक शर्मा टॉप पर आ गए हैं। वो 141 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।

Image credits: ANI

ब्यूटी क्वीन हैं इस विदेशी क्रिकेटर की वाइफ, देखें 5 रोमांटिक Pics

CSK को मिली शर्मनाक हार के 5 सबसे बड़े दुश्मन, घर में कटवाई नाक

IPL 2025 में कोहराम मचाने वाले 5 युवा भारतीय खिलाड़ी

MS Dhoni ब्रांड एंडोर्समेंट से कितने करोड़ रुपए कमाते हैं?