टेस्ट, टी20i और वनडे खेलकर BCCI से करोड़ों छापते हैं केएल राहुल
Cricket Jun 07 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
चर्चा में केएल राहुल
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। वो भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर निकल चुके हैं, जहां 5 टेस्ट सीरीज होने वाली है।
Image credits: own insta
Hindi
टेस्ट में लेंगे रोहित शर्मा की जगह
केएल राहुल अब भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करते नजर आ सकते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
कमाई में भी हिट हैं राहुल
सिर्फ क्रिकेट के मैदान ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी केएल राहुल का कोई जवाब नहीं है। अपनी मेहनत के दम पर वो करोड़ों रुपए के मालिक बने हुए हैं।
Image credits: own insta
Hindi
क्रिकेट से कमाई
केएल राहुल क्रिकेट से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करोड़ों रुपए देती हैं।
Image credits: own insta
Hindi
किस ग्रेड में हैं राहुल?
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में केएल राहुल को ग्रेड ए में रखा गया है। इस साल नए वित्त वर्ष के लिए भी उन्हें सेम ग्रुप में जगह मिली है।
Image credits: own insta
Hindi
कितनी मिलेगी सैलरी?
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड ए में रहने के चलते केएल राहुल को साल में 5 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20i के लिए 3 लाख रुपए मिलेंगे।